scorecardresearch
Sunday, 16 February, 2025
होमदेशअर्थजगतराजस्थान की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लक्ष्य से काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

राजस्थान की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लक्ष्य से काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्र खनन, पर्यटन, कपड़ा एवं परिधान जैसे क्षेत्रों में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा नई नीतियां लाई गई हैं.

Text Size:

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को कहा कि सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. इसके लिए सरकार तथा निजी क्षेत्र द्वारा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया जा रहा है.

यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “हमारी सरकार राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सभी क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. हम सभी के प्रयासों से ‘नए राजस्थान, बदलते राजस्थान, राइजिंग राजस्थान’ का सपना साकार होगा.”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एपल, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, सिस्को, एडोब जैसी कई वैश्विक कंपनियों से साझेदारी की है. बड़ी संख्या में इच्छुक युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्र खनन, पर्यटन, कपड़ा एवं परिधान जैसे क्षेत्रों में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा नई नीतियां लाई गई हैं.

उन्होंने आह्वान किया कि “निवेशक राज्य सरकार द्वारा जारी नीतियों का अधिक से अधिक लाभ लेते हुए राज्य में निवेश करें.”

मुख्यमंत्री ने बयान में कहा, “हमने ‘राइजिंग राजस्थान सम्मेलन’ के पहले वर्ष में ही 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. राज्य सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिए डेटा सेंटर नीति, एवीजीसी-एक्सआर नीति और राजस्थान निवेश प्रोत्साहन जैसी नई नीतियां शुरू की हैं.”

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले बजट में ही पूंजीगत परिव्यय में 65 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है. बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश को और अधिक बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है.

‘जेनपैक्‍ट ग्‍लोबल मीट’ में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है तथा यहां विभिन्न क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं. ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य सरकार ने विभिन्न सरकारी कंपनियों के साथ दो लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए रामजल सेतु लिंक परियोजना के माध्यम से मध्यप्रदेश एवं भारत सरकार के साथ एमओए कर लगभग 10 हजार करोड़ रुपए के कार्यों के लिए कार्य आदेश भी जारी कर दिए हैं.

इस दौरान जेनपैक्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी के कालरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में निवेश में अभूतपूर्व काम हो रहा है.

share & View comments