नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है.
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कई अन्य घोषणाएं भी की है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. वित्त मंत्री ने लिखा कि इस कदम से हर साल लगभग 1 लाख करोड़ रुपए का राजस्व पर प्रभाव पड़ेगा.
1/12 Our government, since when @PMOIndia @narendramodi took office, is
devoted to the welfare of the poor.We’ve taken a number of steps to help the poor and middle class. As a result, the average inflation during our tenure has remained lower than during previous governments.— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) May 21, 2022
सीतारमण ने साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर पर सब्सिडी देने की भी घोषणा की है. उन्होंने राज्यों से आम आदमी को राहत देने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट कम करने का भी आग्रह किया.
केंद्र सरकार ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर कम किया गया था.
वहीं, शनिवार को वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ‘हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपए प्रति लीटर की कमी आएगी. इसका सरकार के लिए लगभग 1 लाख करोड़ रुपए प्रति वर्ष का राजस्व प्रभावित होगा.’
सीतारमण ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘मैं सभी राज्य सरकारों, विशेषकर उन राज्यों से, जहां अंतिम दौर (नवंबर 2021) के दौरान कटौती नहीं की गई थी, उन्हें भी इसी तरह की कटौती लागू करने और आम आदमी को राहत देने का आह्वान करती हूं.’
केंद्रीय मंत्री ने सिलिंडर के बारे में ऐलान करते हुए लिखा कि इसके साथ ही सरकार ने घरों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलिंडर पर भी 200 रुपए प्रति सिलिंडर की सब्सिडी देने की घोषणा की है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 गैस सिलिंडरों पर यह सब्सिडी दी जाएगी.
उन्होंने आगे लिखा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी. इससे सालाना लगभग 6100 करोड़ रुपए का राजस्व प्रभावित होगा.
मंत्री ने यूक्रेन-रूस युद्ध का भी जिक्र किया और कहा कि बजट में घोषित 1.05 लाख करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी के अलावा, किसानों की मदद के लिए 1.10 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि दी जा रही है.
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन घोषणओं को जनता के लिए बड़ी राहत बताया है. राजनाथ ने ट्वीट किया, ‘पीएम श्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में भारी कमी करने की घोषणा से जनता को बहुत बड़ी राहत प्राप्त होगी। जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए कल्याणकारी निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्रीजी के प्रति हृदय से आभार.’
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘उज्ज्वला योजना ने करोड़ों भारतीयों, खासकर महिलाओं की मदद की है. उज्ज्वला सब्सिडी पर आज के फैसले से परिवार के बजट में होगी काफी कमी.’
Ujjwala Yojana has helped crores of Indians, especially women. Today’s decision on Ujjwala subsidy will greatly ease family budgets. https://t.co/tHNKmoinHH
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2022
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में सरकारी आंकड़ों से पता चला कि भारत में थोक मुद्रास्फीति अप्रैल में बढ़कर 15.08 प्रतिशत हो गई, जो पिछले महीने में 14.55 प्रतिशत थी.
यह भी पढ़ें : देश में उभर रहा है नया ‘राजनीतिक विकल्प’ और यह सिर्फ BJP के लिए ही बुरी खबर नहीं है