scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतआरबीआई ने जारी की नए 20 रुपये के नोट की फोटो, पुराना भी बना रहेगा प्रचलन में

आरबीआई ने जारी की नए 20 रुपये के नोट की फोटो, पुराना भी बना रहेगा प्रचलन में

आरबीआई द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि नए नोट के जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक अब बैंगनी, धानी, संतरी रंग के बाद हल्के हरे के साथ पीले रंग का 20 का नोट लाने जा रहा है. महात्मा गांधी सिरीज के नोट पर गर्वनर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर हैं.

आरबीआई ने 20 रुपये के नए नोट की एक तस्वीर जारी की है और अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि इस नोट का रंग हरापन लिए हुए पीला होगा. नोट के पीछे एलोरा की गुफाओं का चित्रण किया गया है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है. इस नोट पर दूसरे डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न पर बनाए गए इस नोट को आगे और पीछे से देखा जा सकेगा.

आरबीआई द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि नए नोट के जारी होने के बाद भी पुराने नोट चलन में बने रहेंगे. यानी पुराने नोटों पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा है. आरबीआई द्वारा पेश किए गए 20 रुपये के नए नोट में आगे के हिस्से पर महात्मा गांधी का चित्र बीच में लगाया गया है. इसी तरफ नोट का मूल्य हिंदी और अंग्रेजी के अंकों में लिखा गया है. यहीं आरबीआई, भारत, इंडिया और 20 सूक्ष्म अक्षरों में लिखा गया है.

इसके साथ नोट के पिछले हिस्से पर वर्ष के साथ स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन लिखा गया है. 20 रुपये के नए नोट के आकार की बात करें, तो ये 63 मिमी चौड़ा होगा और 129 मिमी लंबा होगा. इसके अतिरिक्त नोट के पिछले हिस्से पर भाषा की पट्टी भी होगी. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इसमें इस नोट की सुरक्षा पट्टी पर भारत और आरबीआई लिखा होगा. वहीं आगे के हिस्से पर अशोक स्तंभ भी बना हुआ है.

share & View comments