scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतकोरोना के बाद घर खरीदारों की संख्या तेजी से बढ़ी, बीती तिमाही में बिक्री बढ़कर छह साल के उच्चतम स्तर पर

कोरोना के बाद घर खरीदारों की संख्या तेजी से बढ़ी, बीती तिमाही में बिक्री बढ़कर छह साल के उच्चतम स्तर पर

नाइट फ्रैंक इंडिया की बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकड़ा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें तिमाही बिक्री छह साल के उच्चस्तर पर पहुंची है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश के आठ प्रमुख शहरों में मजबूत मांग से जुलाई-सितंबर की तिमाही में घरों की बिक्री सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 82,612 यूनिट पर पहुंच गई है. यह छह साल का तिमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

एक साल पहले की समान अवधि में आठ प्रमुख शहरों में आवासीय यूनिट की बिक्री 73,691 यूनिट रही थी.

नाइट फ्रैंक इंडिया की बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आंकड़ा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें तिमाही बिक्री छह साल के उच्चस्तर पर पहुंची है.

आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान मुंबई में घरों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 22,308 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21,450 यूनिट थी.

समीक्षाधीन अवधि में दिल्ली-एनसीआर में आवास बिक्री 11,014 यूनिट से 27 प्रतिशत बढ़कर 13,981 यूनिट हो गई.

बेंगलुरु में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 13,013 इकाइयों से मामूली बढ़कर 13,169 यूनिट हो गई, जबकि पुणे में बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 10,899 इकाइयों से 13,079 यूनिट हो गई.

हैदराबाद में घरों की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 7,900 इकाइयों से 8,325 यूनिट हो गई और अहमदाबाद में यह छह प्रतिशत बढ़कर 3,887 इकाइयों से 4,108 यूनिट हो गई.

चेन्नई में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 3,685 यूनिट से 3,870 यूनिट पर पहुंच गई, जबकि कोलकाता में बिक्री दोगुना से अधिक होकर 1,843 यूनिट से 3,772 यूनिट पर पहुंच गई.

नाइट फ्रैंक ने कहा, ‘‘मांग के अनुरूप सभी बाजारों में सालाना आधार पर घरों के दाम भी बढ़े हैं.’’

हैदराबाद में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई. आवासीय संपत्तियों की कीमतें कोलकाता में सात प्रतिशत, बेंगलुरु और मुंबई में छह-छह प्रतिशत, पुणे में पांच प्रतिशत, अहमदाबाद और दिल्ली-एनसीआर में चार-चार प्रतिशत और चेन्नई में तीन प्रतिशत बढ़ी.

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘घरों की बिक्री में तेजी जारी है और यह कई साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है. मजबूत मांग को पूरा करने के लिए बिल्डर नई परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं जिससे घरों की आपूर्ति भी मजबूत है. बिक्री के बेहतर आंकड़ों के बीच रियल एस्टेट बाजार की कुल सेहत सुधर रही है.’’

(भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: विश्व बैंक ने भारत की 2023-24 की GDP ग्रोथ 6.3% पर बरकरार रखा, अप्रैल में किया था कम


 

share & View comments