scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबजट पर बोले मोदी, हमारी सरकार की योजनाओं ने देश के हर व्यक्ति का ध्यान रखा

बजट पर बोले मोदी, हमारी सरकार की योजनाओं ने देश के हर व्यक्ति का ध्यान रखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसान उन्नति से लेकर, इनकम टैक्स से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हाउसिंग से लेकर हेल्थ केयर तक सभी का ध्यान रखा गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मोदी सरकार में कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल के अंतरिम बजट की चौतरफा तारीफ हो रही है. अंतरिम बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं ने देश के हर व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है. इस बजट में किसान उन्नति से लेकर, कारोबारियों की प्रगति तक, इनकम टैक्स से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हाउसिंग से लेकर हेल्थ केयर तक, इकोनॉमी को नई गति से लेकर न्यू इंडिया के निर्णाण तक, सभी का ध्यान रखा गया है.

देश का एक बहुत बड़ा वर्ग आज अपने सपनें साकार करने में और देश के विकास को गति देने में लगा हुआ है. उनके लिए सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.

प्रधानमंत्री ने अरूण जेटली और पीयूष गोयल को बधाई देते हुए कहा कि अपने इस बजट में उन्होंने जन-जन का ध्यान रखा है. साथ ही पीएम ने कहा कि इस बजट से 3 करोड़ से ज्यादा मध्यम वर्ग के टैक्स देने वालों को और 30- 40 करोड़ श्रमिकों को सीधा लाभ मिलना तय हुआ है.

इस बजट में किसान उन्नति से लेकर, कारोबारियों की प्रगति तक, इनकम टैक्स से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हाउसिंग से लेकर हेल्थ केयर तक, इकोनॉमी को नई गति से लेकर न्यू इंडिया के निर्णाण तक, सभी का ध्यान रखा गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि किसानों को सशक्त करके उन्हें वे संसाधन दें, जिनसे वे अपनी आय दोगुनी कर सकें. उन्होंने कहा कि ये बजट गरीब को शक्ति देगा, किसान को मजबूती देगा, श्रमिकों को सम्मान देगा, मध्यम वर्ग के सपनों को साकार करेगा, ईमानदार आयकरदाताओं का गौरवगान करेगा, इंफ्रास्ट्रक्टर निर्माण को गति देगा और अर्थव्यवस्था को बल देगा. ये बजट न्यू इंडिया के लक्ष्यों की प्राप्ति में देश के 130 करोड़ लोगों को नई ऊर्जा देगा, ये बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी है .

share & View comments