scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशअर्थजगतBudget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें चलेंगी

Budget 2022 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें चलेंगी

बजट पेश के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2022-23 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों के आकार में 25,000 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद ने चौथा अपना आम बजट है पेश किया. मोदी सरकार का यह 10वां बजट पेश किया गया है. सीतारमण ने वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश करते हुए 400 नयी वंदे भारत ट्रेन शुरू किए जाने की घोषणा की.

उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा, ‘एक उत्पाद एक रेलवे स्टेशन को लोकप्रिय बनाया जाएगा, 400 नयी वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएंगी.’ आगे बोली, अगले वित्त वर्ष में चार बहु-मॉडल पार्क के लिए अनुबंध दिए जाएंगे.

सीतारमण ने कहा कि अगले तीन वर्ष में 100 ‘पीएम गति टर्मिनल’ स्थापित किए जाएंगे.

वर्ष 2022-23 में 25,000 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण

बजट पेश के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2022-23 के दौरान राष्ट्रीय राजमार्गों के आकार में 25,000 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बजट पेश करते हुए वे बोली, ‘राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और आगामी वित्त वर्ष में करीब 25,000 किलोमीटर राजमार्ग को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में ऊंचे स्थानों को जोड़ने के लिए रस्सियों से बनने वाले मार्ग रोपवे की विकास योजना को भी सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत संचालित किया जाएगा.

सीतारमण ने कहा कि वर्ष 2022-23 में मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक पार्कों की भी स्थापना की जाएगी.


यह भी पढ़ें:टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, बजट 2022-23 में वित्तमंत्री सीतारमण ने करदाताओं को नहीं दी कोई बड़ी राहत


‘गति शक्ति’ से बुनियादी ढांचे में बड़े निजी निवेश को मिलेगी ‘गति’

बजट पेश के वक्त केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि ‘गति शक्ति’ से बुनियादी ढांचे में बड़े निजी निवेश को रफ़्तार मिलेगी.

सीतारमण ने कहा कि विमानन कंपनी एयर इंडिया के स्वामित्व का रणनीतिक हस्तांतरण पूरा हो गया है और नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) के रणनीतिक खरीदार का चयन किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) ने अपना काम शुरू कर दिया है.

उन्होंने ने कहा कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को 14 क्षेत्रों में शानदार प्रतिक्रिया मिली है और साथ ही तीस लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.


यह भी पढ़े: Budget 2022: टैक्स के दायरे में आई क्रिप्टो करेंसी, कमाई पर देना होगा 30 फीसदी कर


share & View comments