भोपाल: मध्यप्रदेश की प्राकृतिक खूबसूरती और सांस्कृतिक वैभव अब दुनिया के सामने और स्पष्ट रूप से आएगा. टूरिज्म सेक्टर से जुड़े अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट और टूर-ट्रैवल एजेंसियां मध्यप्रदेश आकर न केवल इसकी खूबसूरती का आनंद लेंगी, बल्कि उसका प्रमोशन भी करेंगी. विदेशी मेहमानों का कहना है कि हम मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के आभारी हैं, जिन्होंने हमें भोपाल आने का निमंत्रण दिया. हम दुनिया को बताएंगे कि मध्यप्रदेश कितना खूबसूरत और समृद्ध है.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में 11 से 13 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM)-2025 का आयोजन होगा. इस आयोजन में 27 देशों के 80 से अधिक टूर ऑपरेटर और एक्सपर्ट के साथ सैकड़ों घरेलू टूर ऑपरेटर शामिल होंगे. इसके अलावा फिल्म उद्योग से जुड़े कई लोग भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट भारत का सबसे बड़ा राज्य स्तरीय ट्रैवल मार्ट है. इसमें इंडोनेशिया, फ्रांस, पोलैंड, नीदरलैंड सहित कई देशों के एक्सपर्ट भाग लेंगे. कार्यक्रम से न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि टूरिज्म सेक्टर में आर्थिक तेजी भी आएगी. इससे हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. आयोजन में 3000 से अधिक बी-टू-बी मीटिंग्स होंगी. टूरिज्म और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट के साथ इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस और राउंड टेबल सेशन होंगे. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय और विभिन्न राज्यों के पर्यटन विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे.
इंडोनेशिया की एलायंस ऑफ इंडोनेशिया टूर एंड ट्रेवल एजेंसी के चेयरमैन जोहारी सोमाद ने कहा, “मैं मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट-2025 को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मैं मध्यप्रदेश के सौंदर्य को दुनिया के नक्शे पर लाने में मदद करूंगा.”
जर्मनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश पिल्लई ने कहा, “मैं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित और आनंदित हूं. यह मध्यप्रदेश की खूबसूरती और विकास को देखने का सुनहरा अवसर है.”
फ्रांस के गी याजे ने कहा, “इस कार्यक्रम के जरिए दुनिया मध्यप्रदेश की खूबसूरती से परिचित होगी.”
पोलैंड के एक्सपर्ट कमिल कुरक ने कहा, “मैं निश्चित रूप से पोलैंड में मध्यप्रदेश के डेस्टिनेशन को प्रमोट करूंगा.”
नीदरलैंड के कॉर्नेलिस जोहान्स ने कहा, “27 साल पहले मैं टूरिस्ट के रूप में मध्यप्रदेश आया था, अब टूर ऑपरेटर के रूप में आकर उत्साहित हूं. मैं मध्यप्रदेश की खूबसूरती को दुनिया के सामने लाऊंगा.”
स्पेन के बलबीर सिंह ने कहा, “मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट जबरदस्त होगा. पर्यटन की संभावनाएं बहुत हैं और इसकी खूबसूरती को प्रमोट करेंगे.”
इंडोनेशिया के ऑनर सलामुद्दीन ने कहा, “मध्यप्रदेश संभावनाओं से भरा है, इसकी खूबसूरती को विश्व पटल पर लाना चाहिए.”
आयरलैंड के निदेशक विनोद पिल्लई ने कहा, “खजुराहो मंदिरों की भव्यता देखने लायक है. यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट के जरिए वैश्विक निवेशकों, टूर ऑपरेटरों और यात्रा रचनाकारों को जोड़कर पर्यटन क्षेत्र में साझेदारियों और स्थानीय समुदाय के सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा.”
मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट का उद्देश्य राज्य को पर्यटन, फिल्म और वेडिंग सेक्टर में वैश्विक निवेश और साझेदारी का केंद्र बनाना है. इस आयोजन के जरिए मध्यप्रदेश का टूरिज्म 27 अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचेगा. यह कार्यक्रम निवेश और सहयोग के नए अवसर खोलेगा और मध्यप्रदेश को “ग्लोबल आइकन इन टूरिज्म” के रूप में स्थापित करेगा.