scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअर्थजगतदिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर, तालुका और तहसील में होगा जियो 5G: मुकेश अंबानी

दिसंबर 2023 तक भारत के हर शहर, तालुका और तहसील में होगा जियो 5G: मुकेश अंबानी

आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 45वीं एजीएम की बैठक में कहा, हम चीन और अमेरिका से भी आगे भारत को डेटा संचालित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि कंपनी नयी एवं बेहतर सेवाएं देने के लिए 5G प्रौद्योगिकी पर काम करेगी और इसपर दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

अंबानी ने आरआईएल की 45वीं सालाना आमसभा (एजीएम) की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल दिवाली तक देश के कई प्रमुख शहरों में 5G सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.

उन्होंने कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में व्याप्त तनाव के बीच भारत वृद्धि एवं स्थायित्व के एक प्रकाश-स्तंभ के तौर पर उभरा है.

उन्होंने कहा, ‘दुनिया के कई हिस्सों में गंभीर आर्थिक तनाव है. गंभीर भू-राजनीतिक संकट वैश्विक जोखिमों से अनिश्चितता की स्थिति पैदा हुई है. ऐसे समय में भारत एक प्रकाश-स्तंभ के तौर पर उभरकर सामने आया है.’

उन्होंने कहा कि ईंधन, खाद्य उत्पादों एवं उर्वरकों की कीमतें बढ़ने से हर किसी की जिंदगी पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई और आपूर्ति संबंधी गतिरोधों की वजह से आज वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने मंदी का खतरा मंडराने लगा है.

अंबानी ने कहा, ‘रिलायंस जियो ने दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट प्लान तैयार किया है. दिवाली 2022 तक हम दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के मेट्रो शहरों सहित कई प्रमुख शहरों में जियो 5G लॉन्च करेंगे. दिसंबर 2023 तक, हम भारत के हर शहर, तालुका और तहसील में इसे वितरित करेंगे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जीयो 5G सेवाएं सभी को हर जगह और हर चीज को उच्चतम गुणवत्ता के साथ जोड़ेगी. हम चीन और अमेरिका से भी आगे भारत को डेटा संचालित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

जियो ने स्टैंड एलोन 5G की घोषणा की जिसे लेकर कंपनी ने बेस्ट 5जी कहा है. यानी अब जियो 5जी के लिए 4जी इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल नहीं करेगा. जियो ने बेस्ट कवरेज के लिए सभी 22 टेलीकॉम सर्किल्स में प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने वाला अकेला ऑपरेटर है. बता दें कि आज जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसके बाद 40 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं.

बता दें सोमवार को हुई इस बैठक में अंबानी की कंपनी ने प्रमुख चिपसेट निर्माता क्वॉलकॉम, इंटेल, सैमसंग, मेटा, नोकिया और गूगल के साथ भी साझेदारी की घोषणा की ह. गूगल की साझेदारी के तहत सस्ता 5जी फोन लॉन्च किया जाएगा.

एजीएम की बैठक में मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो के ग्राहकों की संख्या 42.1 करोड़ से अधिक हो गई है. उन्होंने यह भी बताया कि जियो के ग्राहक हर महीने औसतन 20 जीबी डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले दोगुना है. जियो फाइबर 11,00,000 किलोमीटर एरिया कवर कर रहा है. देश में प्रत्येक तीन में से दो यूजर जियो फाइबर के हैं.

उन्होंने कहा, ‘बहुत ही जल्द 100 से अधिक शहरों में जियो 5G लॉन्च होगा. 100 मिलियन घरों को जियो 5G के जरिए स्मार्ट बनाना है.


यह भी पढ़ें: जियो ने 1,000 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की योजना को अंतिम रूप दिया


 

share & View comments