भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को रीवा में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए कहा कि “टूरिज्म के जरिए हम आर्थिक विकास और रोजगार के नए द्वार खोल रहे हैं. उद्योग मंदिर की तरह हैं, जो लोगों की आजीविका का आधार बनते हैं.”
कॉन्क्लेव में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. इस अवसर पर अभिनेता मुकेश तिवारी और अभिनेत्री सानविका भी विशेष रूप से मौजूद रहीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है. जीआईएस में जहां 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए, वहीं रीवा में कुछ महीने पहले ही 31,000 करोड़ के प्रस्ताव मिले थे.
कॉन्क्लेव में फ्लाईओला के मैनेजिंग डायरेक्टर राम ओला ने 700 करोड़, आरसीआरसीपीएल और विंध्य प्राइड के दिव्यांश सिंह बघेल ने 500-500 करोड़, अमित दिग्विजय सिंह ने 500 करोड़, और अजीत संदड़िया ने 300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए.
इसके अलावा जंगल कैंप इंडिया के गजेंद्र राठौर (150 करोड़), गौरव प्रताप सिंह व पुष्पराज सिंह (100-100 करोड़), राजस्थान फोर्ट एंड पैलेस के मानवेंद्र सिंह शेखावत (100 करोड़), तथास्तु रिसॉर्ट के अनिल अग्रवाल (150 करोड़), और अन्य कई निवेशकों ने निवेश की इच्छा जताई.
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा की टाइगर सफारी दुनिया की किसी भी सफारी से बेहतर है. बाण सागर का रिजर्ववॉयर मालदीव से भी सुंदर है और रीवा जल्द ही स्वर्णिम नगरी बनेगा.
कार्यक्रम के दौरान 6 भूखंडों के लिए Letter of Allotment जारी किए गए. इनसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सैकड़ों रोजगार अवसर पैदा होंगे. यहां होटल, रिसॉर्ट और इको टूरिज्म यूनिट बनेंगे.
युवाओं को पर्यटन में प्रशिक्षित करने के लिए 15.62 करोड़ रुपये की लागत से शहडोल फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की शुरुआत की गई. यह संस्था हुनर से रोजगार तक जैसी योजनाएं संचालित करेगी.
13 जून 2024 को शुरू की गई PM श्री पर्यटन वायु सेवा की अब IRCTC पर भी टिकट बुकिंग होगी. साथ ही होम स्टे बुकिंग के लिए नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया, जिससे ग्रामीण उद्यमियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा.
प्रदेश की नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी 2025 के तहत सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है. प्रदेश में अब तक 450 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. स्थानीय कलाकारों को रोजगार और अर्थव्यवस्था को गति मिल रही है.
नई नीति के तहत पर्यटन स्थलों के आस-पास ग्राम होम स्टे विकसित किए जा रहे हैं. इससे महिलाओं और ग्रामीणों को सीधा फायदा मिल रहा है.
CM मोहन यादव ने कार्यक्रम में द ललित सूरी ग्रुप, राजपूताना कैसल्स, फ्लाईओला ग्रुप, तथास्तु रिजॉर्ट, जंगल कैंप इंडिया, बारकोड एंटरटेनमेंट, क्विकी डिजिटल जैसे निवेशकों से सीधे चर्चा की और उनके सुझाव सुने.