नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की हालिया स्पेन और दुबई यात्राएं मध्यप्रदेश के वैश्विक निवेश और ब्रांडिंग के प्रयासों में मील का पत्थर साबित हो रही हैं. स्पेन में उन्होंने बार्सिलोना और मैड्रिड में शीर्ष कंपनियों के अधिकारियों से सीधी मुलाकात की। रॉका ग्रुप ने देवास स्थित इकाई के विस्तार की योजना साझा की, जिसमें अब तक 164.03 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है.
यात्रा के दौरान स्पोर्ट्सफन टीवी और अमेक जैसी कंपनियों ने राज्य में खेल, ब्रांडिंग और तकनीकी साझेदारी की इच्छा जताई. खासतौर पर लालीगा लीग के साथ संभावित सहयोग से सांची और भीमबैठका जैसे पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सकती है.
दुबई में निवेश संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने डीपी वर्ल्ड, जेबेल अली फ्री ज़ोन और अन्य व्यापारिक समूहों से बातचीत की. भारत मार्ट जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर सहमति बनी। अरब संसद के अध्यक्ष ने भी निवेश सहयोग का आश्वासन दिया.
इन बैठकों से यह स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश अब वैश्विक निवेश मानचित्र पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है। पर्यटन, खेल, ब्रांडिंग और व्यापार – सभी क्षेत्रों में संभावनाओं के नए द्वार खुले हैं.
यह भी पढ़ें: संभल की दो बहनें ‘गंदी’ रील्स बनाने के लिए गिरफ्तार: गांव वाले उन्हें ज़मानत मिलने पर क्यों हैं नाराज़