scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतचौथी तिमाही में भारत की GDP 4.1% के दर से बढ़ी, सालाना वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही

चौथी तिमाही में भारत की GDP 4.1% के दर से बढ़ी, सालाना वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2021 की तिमाही में वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रही थी जबकि जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में वृद्धि दर 2.5 प्रतिशत रही थी.

Text Size:

नई दिल्ली: जनवरी-मार्च 2022 की अवधि में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि धीमी होकर 4.1 प्रतिशत हो गई, जबकि 2021-22 के पूरे वर्ष 8.7 प्रतिशत पर बनी रही. मंगलवार को सरकारी आंकड़े में जानकारी सामने आई है.

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2021 की तिमाही में वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रही थी जबकि जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में वृद्धि दर 2.5 प्रतिशत रही थी.

Q4 2021-22 में स्थिर (2011-12) कीमतों पर सकल घरेलू उत्पाद का अनुमान 40.78 लाख करोड़ रुपये है, जबकि Q4 2020-21 में 39.18 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अनुसार 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.) भारत की जीडीपी वृद्धि लगातार तीसरी तिमाही में धीमी रही है.

वर्ष 2021-22 में स्थिर (2011-12) कीमतों पर वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद या सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वर्ष 2020 के लिए 135.58 लाख करोड़ रुपये के पहले संशोधित अनुमान के मुकाबले 147.36 लाख करोड़ रुपये के स्तर को प्राप्त करने का अनुमान है. 31.01.2022 को जारी किया गया. 2020-21 में 6.6 प्रतिशत के संकुचन की तुलना में 2021-22 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि 8.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2021-22 के पूरे साल में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत रही. इसके पहले वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था में 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

हालांकि मार्च 2022 में समाप्त वित्त वर्ष का वृद्धि आंकड़ा एनएसओ के पूर्वानुमान से कम रहा है. एनएसओ ने अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में इसके 8.9 प्रतिशत रहने की संभावना जताई थी.


यह भी पढ़ें: HC के यूट्यूब चैनल हिट देखकर SC की कमेटी अदालती कार्यवाही की लाइवस्ट्रीमिंग के लिए खास प्लेटफॉर्म तैयार करने में जुटी


 

share & View comments