scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.657 अरब डॉलर बढ़ा, नौ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.657 अरब डॉलर बढ़ा, नौ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

पिछले सप्ताह ही कुल विदेशी मुद्रा भंडार 6.306 अरब डॉलर बढ़कर 584.755 अरब डॉलर हो गया था. 

Text Size:

मुंबई: आरबीआई के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.657 अरब डॉलर बढ़कर 586.412 अरब डॉलर हो गया. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह वृद्धि हुई और यह नौ महीने में सर्वाधिक है.

पिछले सप्ताह ही कुल विदेशी मुद्रा भंडार 6.306 अरब डॉलर बढ़कर 584.755 अरब डॉलर हो गया था. 

शुक्रवार शाम को जारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साप्ताहिक सांख्यिकीय पूरक के अनुसार, देश का स्वर्ण भंडार 52.1 करोड़ डॉलर घटकर 46.125 अरब डॉलर रह गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.412 अरब डॉलर रह गया.

शीर्ष बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति 1.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.19 अरब डॉलर हो गई.

शुक्रवार को विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ. आंशिक रूप से परिवर्तनीय रुपया पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 82.1750 के करीब की तुलना में 82.0950 पर मंडरा रहा था. यूएस डॉलर इंडेक्स (डीएक्सवाई), जो मुद्राओं की एक टोकरी के खिलाफ ग्रीनबैक के मूल्य को ट्रैक करता है, 0.03 प्रतिशत बढ़कर 101.88 हो गया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आरबीआई ने अपने मासिक बुलेटिन में बताया कि वैश्विक आर्थिक स्थितियां अत्यधिक अनिश्चितता से घिरी हुई हैं क्योंकि वित्तीय स्थितियां अस्थिर बनी हुई हैं और वित्तीय बाजार किनारे पर हैं.

इसमें कहा गया है कि देश में, कुल मांग की स्थिति लचीली बनी हुई है, जो संपर्क-गहन सेवाओं में वापसी से समर्थित है. बंपर रबी फसल की उम्मीदें, बुनियादी ढांचे पर राजकोषीय जोर, और चुनिंदा क्षेत्रों में कॉर्पोरेट निवेश में पुनरुद्धार अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत हैं.

हेडलाइन उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-आधारित (सीपीआई) मुद्रास्फीति धीरे-धीरे अप्रैल 2022 में अपने चरम 7.8 प्रतिशत से घटकर मार्च 2023 में 5.7 प्रतिशत हो गई है और 2023-24 की चौथी तिमाही में इसके 5.2 प्रतिशत तक और कम होने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें: 2027 तक 33% ग्रोथ के साथ फैंटेसी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री छुएगी 25,300 Cr का आंकड़ा, होंगे 50 करोड़ यूजर्स


 

share & View comments