नई दिल्ली: भारत का माल और सेवाओं का कुल निर्यात जनवरी 2022 में 36.76 प्रतिशत बढ़कर 61.41 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 44.90 अरब डॉलर था, मंगलवार को सरकारी आंकड़ों से पता चला है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 में देश का माल निर्यात 25.28 प्रतिशत बढ़कर 34.50 अरब डॉलर हो गया, जो जनवरी 2021 में दर्ज 27.54 अरब डॉलर था. जनवरी 2022 में कुल आयात 67.76 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो जनवरी 2021 में दर्ज 51.91 अरब डॉलर से 30.54 प्रतिशत अधिक है.
जनवरी 2022 में व्यापार घाटा बढ़कर 17.42 अरब डॉलर हो गया, जो जनवरी 2021 में दर्ज 14.49 अरब डॉलर था.
अप्रैल-जनवरी 2021-22 की अवधि में, भारत का कुल निर्यात, माल और सेवाएं संयुक्त रूप से बढ़कर 545.71 बिलियन डॉलर हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 37.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.
अप्रैल-जनवरी 2021-22 की अवधि में कुल आयात $616.91 बिलियन होने का अनुमान है, जो 54.35 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है.
अप्रैल-जनवरी 2021-22 की अवधि के लिए व्यापारिक निर्यात 335.88 बिलियन डॉलर रहा, जो अप्रैल-जनवरी 2020-21 के दौरान 228.92 बिलियन डॉलर के मुकाबले 46.73 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है
अप्रैल-जनवरी 2021-22 की अवधि के लिए माल आयात 495.75 बिलियन डॉलर रहा, जो अप्रैल-जनवरी 2020-21 की अवधि के दौरान 304.79 बिलियन डॉलर के मुकाबले 62.65 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है. अप्रैल-जनवरी 2021-22 में आयात में अप्रैल-जनवरी 2019-20 की तुलना में 22.31 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है.
अप्रैल-जनवरी 2021-22 में व्यापार घाटा अप्रैल-जनवरी 2020-21 में दर्ज 75.87 बिलियन डॉलर के मुकाबले बढ़कर 159.87 बिलियन डॉलर हो गया. अप्रैल-जनवरी 2019-20 की अवधि के दौरान व्यापार घाटा 141.21 अरब डॉलर रहा.