scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत चीन की प्लस वन रणनीति के अवसर को भुनाने में संघर्ष कर रहा है - नीति आयोग की रिपोर्ट

भारत चीन की प्लस वन रणनीति के अवसर को भुनाने में संघर्ष कर रहा है – नीति आयोग की रिपोर्ट

थिंक टैंक ने बताया कि भारत, चीन से उत्पादन स्थानांतरित करने वाली कंपनियों के लिए आकर्षक गंतव्य होने के बावजूद, वियतनाम, थाईलैंड, कंबोडिया और मलेशिया से पिछड़ रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत को उन कंपनियों के लिए एक आकर्षक जगह माना जाता है जो चीन से अपना मैन्युफैक्चरिंग कामकाज हटाना चाहती हैं. फिर भी, भारत अब तक “ज्यादा सफलता” हासिल नहीं कर पाया है और चीन प्लस वन रणनीति का फायदा उठाने में वियतनाम, थाईलैंड, कंबोडिया और मलेशिया जैसे देशों से पीछे रह गया है. यह बात नीति आयोग की एक रिपोर्ट में कही गई है.

इस बीच, नीति आयोग के सीईओ बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम का मानना है कि अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना, जिसमें उन्होंने चीन सहित अपने तीन व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही है, भारत के लिए बड़े निर्यात अवसर प्रदान करेगी.

नीति आयोग ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट ‘ट्रेड-वॉच’ (अप्रैल-जून, Q1, FY25) में बताया कि अमेरिका ने चीनी उत्पादों पर कड़े निर्यात नियंत्रण और ऊंचे टैरिफ लागू किए हैं, ताकि चीन की आर्थिक और तकनीकी प्रगति को सीमित किया जा सके. इस नीति के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में विखंडन हुआ है, जिससे बहुराष्ट्रीय कंपनियां चीनी विनिर्माण का विकल्प तलाशने पर मजबूर हो गई हैं.

व्यापार युद्ध से लागत बढ़ी है और उत्पादन में देरी हुई है, जिससे दुनियाभर के बाजारों पर असर पड़ा है. लेकिन भारत के लिए यह स्थिति चुनौती और मौका दोनों लेकर आई है. नीति आयोग ने कहा कि भारत को सप्लाई चेन में आई रुकावटों से निपटना होगा और यह भी देखना होगा कि चीन अपने सस्ते प्रोडक्ट्स भारत में न बेच दे.

“भारत उन कंपनियों के लिए एक आकर्षक जगह माना जा रहा है जो अपना मैन्युफैक्चरिंग काम चीन से हटाना चाहती हैं. यह बदलाव भारत को अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता, खासकर हाई-टेक उद्योगों में, बढ़ाने का मौका देता है लेकिन अब तक भारत ‘चाइना प्लस वन’ रणनीति का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाया है. वियतनाम, थाईलैंड, कंबोडिया और मलेशिया इस रणनीति से भारत से ज्यादा फायदा उठा रहे हैं.”

नीति आयोग के अनुसार, सस्ती मजदूरी, सरल कर कानून, कम टैक्स और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर जल्दी काम करना इन देशों को अपने निर्यात को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.

इस बीच, रिपोर्ट लॉन्च के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए, सुब्रहमण्यन ने कहा, “जो कुछ भी ट्रंप ने अब तक घोषित किया है… मुझे लगता है कि भारत के लिए मौके हैं. हम पहले स्लिप पर खड़े व्यक्ति की तरह हैं, गेंद हमारी ओर आ रही है. क्या हम इसे पकड़ेंगे या छोड़ देंगे, यह हम पर निर्भर है… और मुझे लगता है कि अगले कुछ महीनों में आप कुछ कदम देखेंगे.”

उन्होंने कहा कि इससे यूएस व्यापार में बड़े व्यवधान होंगे और यह भारत के लिए “भारी” अवसर खोलेगा. उन्होंने जोड़ा, “सवाल यह है कि क्या हम वास्तव में अपनी तैयारी करेंगे, इससे एक बड़ा उछाल हो सकता है… क्योंकि व्यापार का रुख बदलने वाला है.”

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मध्य पूर्व में चल रहे संघर्ष भारत के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं.

मध्य पूर्व में अभी भी बढ़ती भू-राजनीतिक तनावों का सामना किया जा रहा है, जिसमें सीरिया, यमन और इज़राइल-हमास स्थिति वैश्विक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण खतरे पैदा कर रही है. इन तनावों ने महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों, विशेष रूप से होर्मुज़ जलसंधि, जिनसे दुनिया के तेल का एक बड़ा हिस्सा गुजरता है, की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाई है.

रिपोर्ट में कहा गया कि अगर इस क्षेत्र में कोई भी परेशानी आई, तो इससे दुनियाभर में तेल की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है, जिससे कच्चे तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं और तेल की कमी हो सकती है. इसके अलावा, स्वेज़ नहर जैसे व्यापारिक रास्तों में भी देरी और खर्च बढ़ सकता है.

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत के लिए खतरे कई तरह के हैं. अगर तेल की कीमतों में $10 प्रति बैरल की बढ़ोतरी होती है, तो भारत का चालू खाता घाटा (CAD) 0.5% बढ़ सकता है, जिससे महंगाई और बढ़ेगी और व्यापार पर दबाव पड़ेगा. भारत का मध्य-पूर्व देशों पर निर्भरता, खासकर ऊर्जा और कृषि उत्पादों के लिए, उसे ज्यादा खतरे में डालता है. उदाहरण के लिए, बासमती चावल और चाय जैसे उत्पादों के लिए महत्वपूर्ण बाजारों, जैसे ईरान, में गिरावट आई है.

पूर्वोत्तर एशिया, पश्चिमी अफ़्रीका को धीमा निर्यात

इस साल की पहली तिमाही में, भारत का निर्यात मुख्य रूप से उत्तर अमेरिका, यूरोपीय संघ (EU), पश्चिम एशिया (GCC), और आसियान देशों को किया गया है, जबकि आयात मुख्य रूप से उत्तर-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया (GCC), और आसियान देशों से हुए हैं, रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

Q1 FY25 में, उत्तर अमेरिका ने भारत के निर्यात का लगभग 21 प्रतिशत हिस्सा लिया, उसके बाद यूरोपीय संघ (EU) का स्थान था, जिसका हिस्सा 18.61 प्रतिशत था, और इन दोनों क्षेत्रों में क्रमशः 11.26 प्रतिशत और 12.33 प्रतिशत की वृद्धि दर देखी गई. हालांकि, उत्तर-पूर्व एशिया और पश्चिम अफ्रीका में निर्यात में धीमी गति देखी गई. एशियाई क्षेत्र, खासकर उत्तर-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया (GCC), और आसियान, भारत के आयात का मुख्य स्रोत हैं, जो Q1 FY25 में कुल आयात का लगभग 51 प्रतिशत हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत ने अमेरिका और यूएई के साथ खनिज, ईंधन, दवाइयां, और प्राकृतिक मोती जैसे क्षेत्रों में मजबूत व्यापारिक रिश्ते बनाए हैं. “ये क्षेत्रों में भारत के लिए और व्यापार बढ़ाने के मौके हैं. भारत के पास विद्युत उपकरण, वाहन, और रासायनिक उत्पादों जैसे क्षेत्रों में भी अच्छे अवसर हैं, खासकर अमेरिका, चीन और यूके जैसे देशों में,” रिपोर्ट में बताया गया.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि हाल के सालों में भारत का वैश्विक व्यापार में हिस्सा उन उद्योगों में कम हुआ है, जिनमें ज्यादा कामकाजी हाथों की जरूरत होती है, जबकि भारत के पास इस क्षेत्र में काफी संसाधन हैं. प्राकृतिक और संवर्धित मोतियों का व्यापार घटा है, क्योंकि प्राकृतिक मोतियां कम हो गई हैं और चीन में दक्षिणी सागर की मोतियों की मांग बढ़ी है. इसके अलावा, भारत का हड्डी रहित जमे हुए मांस के व्यापार में हिस्सा भी घटा है, क्योंकि निर्यात में कमी आई है, मिस्र जैसे देशों में मुद्रा संकट आया और कोविड 19 के कारण व्यापार में रुकावटें आईं.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि पॉलिएस्टर वैल्यू चेन में चुनौतियों और एंटी-डंपिंग शुल्कों के कारण भारतीय सिंथेटिक फाइबर (MMF) वस्त्रों का हिस्सा कम हुआ है. इसके अलावा, भारतीय चमड़े के निर्यात बाजारों में हिस्सा घटा है, क्योंकि बाजार में अस्थिरता, कड़ी प्रतिस्पर्धा और पर्यावरणीय नियमों ने प्रभाव डाला है. वैश्विक मांग में कमी, कम कपास उत्पादन और उच्च कीमतों ने भारतीय कपास के निर्यात का हिस्सा भी घटा दिया है.

रिपोर्ट में कहा गया कि गुणवत्ता नियंत्रण आदेश और वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण भारत का वस्त्र और परिधान निर्यात घटा है. कच्चे माल के लिए प्रमाणपत्र की आवश्यकता और उच्च मुद्रास्फीति के कारण लोग कम खरीदारी कर रहे हैं, जिससे यह गिरावट और बढ़ी है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: भाजपा ने EVM नहीं, बल्कि दिल और दिमाग को हैक करने की कला में महारत हासिल की है


 

share & View comments