scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतGTT डेटा सॉल्यूशंस ने मर्जर की प्रक्रिया पूरी की, अब तेज़ डेवलपमेंट की तैयारी

GTT डेटा सॉल्यूशंस ने मर्जर की प्रक्रिया पूरी की, अब तेज़ डेवलपमेंट की तैयारी

अप्रैल 2025 में, GTT ने भारत की दो सफल कंपनियों को खरीदा है, जो डेटा इंजीनियरिंग और एनालिटिक्स के सेक्टर में काम करती हैं. इसके अलावा, सिंगापुर की एक कंपनी को खरीदने की प्लानिंग भी है.

Text Size:

नई दिल्ली: GTT डेटा सॉल्यूशंस लिमिटेड ने हाल ही में जिन कंपनियों का अधिग्रहण किया था, उनके मर्जर का काम पूरा कर लिया है और अब कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ने की तैयारी में है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग हाल ही में सांगली में हुई, जो GTT का नया ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) बन रहा है. इस मीटिंग में बताया गया कि 2024-25 के वित्तीय वर्ष में कंपनी का राजस्व 16.53 करोड़ रुपये रहा.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज सामानी ने कहा, “हमारी हर यूनिट में ग्रोथ का अच्छा अनुमान है. हम इस फाइनेंशियल इयर के खत्म होने तक सालाना 150 से 180 करोड़ रुपये के रेवेन्यू तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं – मौजूदा और आने वाले अधिग्रहणों के साथ.”

अप्रैल 2025 में, GTT ने भारत की दो सफल कंपनियों को खरीदा है, जो डेटा इंजीनियरिंग और एनालिटिक्स के सेक्टर में काम करती हैं. इसके अलावा, सिंगापुर की एक कंपनी को खरीदने की प्लानिंग भी है.

नए मैनेजमेंट के तहत कंपनी ने पहले साल में सेटअप, टीम एक्सपेंशन और ट्रांजैक्शन पर काफी इन्वेस्ट किया है. अब कंपनी नए अधिग्रहणों के ज़रिए ग्रोथ की राह पर आगे बढ़ रही है.

GTT डेटा इंजीनियरिंग, एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी सर्विस प्रोवाइड कराती है. कंपनी ऐसे ह्यूमन रिसोर्स को ट्रेनिंग दे रही है जो इन नई तकनीकों में काबिल हों. अब GTT की सेवाएं दो हिस्सों में बंटी हैं – ह्यूमन इंटेलिजेंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस.

कंपनी के चेयरमैन डॉ. गणेश नटराजन ने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले 3 से 5 सालों में कंपनी हर साल 20–25% की रफ्तार से बढ़ेगी. हमारी खासियत है कि हम कंपनियों को डेटा, सॉफ्टवेयर और लोगों से जुड़े हर चैलेंज का एक समग्र समाधान दे सकते हैं, खासकर इस AI के दौर में.”

उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी ने AI और ह्यूमन इंटेलिजेंस डिविजनों के लिए अनुभवी लीडर्स को अपॉइंट किया है और भविष्य में भी ऑर्गेनिक ग्रोथ और नए अधिग्रहणों के जरिए बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत करने की योजना है.

कंपनी के CEO गोपालराजे पटवर्धन ने कहा, “आज IT कंपनियों की सोच टेक्नोलॉजी-फोकस्ड से कस्टमर-फोक्स्ड हो रही है और GTT इस बदलाव का पूरा लाभ उठाने के लिए तैयार है.”

share & View comments