नई दिल्ली: बिहार को शनिवार को केंद्रीय बजट में बड़ा तोहफा मिला, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्य में कई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें एक मखाना बोर्ड की स्थापना भी शामिल है, जो इस साल चुनावों से पहले होगा.
संसद में बोलते हुए वित्त मंत्री ने पश्चिमी कोसी नहर विस्तार, नवीकरण और आधुनिकीकरण (ERM) परियोजना, पटना में IIT का विस्तार और ग्रीनफील्ड हवाईअड्डों की स्थापना सहित कई लाभों की घोषणा की.
राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि सब्जियों, फलों और मिलेट्स का उपभोग बढ़ रहा है, और इसके नतीजे में सरकार “किसानों के लिए उत्पादन, कुशल आपूर्ति, प्रसंस्करण और लाभकारी कीमतों को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम शुरू करेगी” जो राज्यों के साथ साझेदारी में होगा.
सरकार किसानों-उत्पादक संगठनों और सहकारी समितियों की भागीदारी और कार्यान्वयन के लिए उपयुक्त संस्थागत तंत्र स्थापित करेगी. उन्होंने कहा,”इसके लिए बिहार के लोगों के लिए एक विशेष अवसर है. राज्य में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा ताकि मखाना का उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्यवृद्धि और विपणन को बेहतर बनाया जा सके.”
बिहार देश के प्रमुख मखाना उत्पादक राज्यों में से एक है.
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि जो लोग इन गतिविधियों में संलिप्त हैं, उन्हें किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) में संगठित किया जाएगा और बोर्ड मखाना किसानों को मदद और प्रशिक्षण प्रदान करेगा. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा, “यह यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम करेगा कि उन्हें सभी संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.”
इसके अतिरिक्त, खाद्य प्रसंस्करण के लिए समर्थन की घोषणा करते हुए सीतारमण ने कहा, “हमारे ‘पूर्वोदय’ की प्रतिबद्धता के तहत, हम बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करेंगे.”
उन्होंने कहा, “यह संस्थान पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को मजबूत करेगा. इसके परिणामस्वरूप किसानों की आय में वृद्धि होगी क्योंकि उनके उत्पादों का मूल्यवर्धन होगा, और युवाओं के लिए कौशल, उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलेंगे.”
एक प्रतीकात्मक संदेश के रूप में, उन्होंने बजट 2025 पेश करते हुए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर, मधुबनी साड़ी पहनी, जो बिहार के मिथिला क्षेत्र से जुड़ी हुई एक पारंपरिक लोक कला रूप है और इसका नाम मधुबनी जिले से लिया गया है.
आदरणीया केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी ने आज केंद्रीय बजट पेश करने के लिए मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहन कर मिथिला और बिहार का मान बढ़ाया है। इसके लिए उन्हें सभी मिथिला और बिहारवासियों की ओर से सहृदय धन्यवाद।
यह साड़ी उन्हें गत नवंबर माह में मिथिला दौरे के दौरान… pic.twitter.com/amnJSNmUSz
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) February 1, 2025
बुनियादी ढांचे के विकास के लिए समर्थन
वित्त मंत्री ने बिहार के लिए ग्रीनफील्ड हवाईअड्डों की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह पटना हवाईअड्डे की क्षमता विस्तार और बिहटा में ब्राउनफील्ड हवाईअड्डे के अतिरिक्त होगा. उन्होंने कहा, “भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डों की सुविधा दी जाएगी.”
सीतारमण ने मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर ERM परियोजना के लिए वित्तीय सहायता की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इससे “बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिलेगा.”
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) की क्षमता का विस्तार किया जाएगा, जिसमें पटना का IIT भी शामिल है.
“2014 के बाद शुरू किए गए 5 IITs में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा, जिससे 6,500 और छात्रों को शिक्षा की सुविधा मिलेगी. IIT पटना में हॉस्टल और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी,” उन्होंने कहा.
घोषणाओं के तुरंत बाद, जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने इन घोषणाओं के लिए वित्त मंत्री सीतारमण का आभार व्यक्त किया.
“मिथिला के किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम! मिथिला के लोगों की ओर से माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को पश्चिमी कोसी नहर ERM परियोजना के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा करने पर हार्दिक धन्यवाद,” उन्होंने X पर पोस्ट किया. बिहार के बीजेपी नेताओं ने भी बजट में की गई घोषणाओं को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुशी जाहिर की.
ये घोषणाएँ इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर काफी अहम मानी जा रही हैं.
इसके अलावा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की एक प्रमुख सहयोगी है.
2024 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 272 सीटों के बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गई थी, जिससे उसे सत्ता में वापसी के लिए JDU की 12 सीटों और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की 16 सीटों पर निर्भर रहना पड़ा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो अलग-अलग राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन बदलने के लिए जाने जाते हैं, लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले ही NDA में लौटे थे.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: ‘ट्रंप की घोषणा, डंकी रूट सूने’ — गुजरात के मेहसाणा में अमेरिकी सपना साकार करने के लिए मेलडी माता से गुहार