scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतCM मोहन यादव ने विज्ञान, तकनीक और कृषि के क्षेत्र में राज्य की प्रगति की सराहना की

CM मोहन यादव ने विज्ञान, तकनीक और कृषि के क्षेत्र में राज्य की प्रगति की सराहना की

इस साल मध्य प्रदेश के सभी संभागों में आयोजित होने वाले किसान मेलों के बारे में बोलते हुए, यादव ने कहा कि इस तरह की पहल इसलिए की जा रही है ताकि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के साथ ‘‘कदम से कदम मिलाकर चल सके’’.

Text Size:

भोपाल: रविवार को इंदौर में आयोजित टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 के मद्देनज़र, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़े पैमाने पर भागीदारी की सराहना की और हाल ही में शुरू की गई योजनाओं की उपलब्धियों को स्वीकार किया: युवाओं के लिए युवा शक्ति मिशन, गरीबों के लिए गरीब कल्याण मिशन, किसानों के लिए किसान कल्याण मिशन और महिलाओं के लिए महिला सशक्तिकरण मिशन.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कल इंदौर में आईटी सेक्टर को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, वह हमारे लिए उत्साहजनक है. युवाओं के रोज़गार, मध्य प्रदेश की प्रगति और नई तकनीक को अपनाने के संबंध में हमारी सरकार द्वारा अपनाई गई 4 नीतियां अद्भुत हैं और हमने कई अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. हमें उम्मीद है कि मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में समृद्ध होगा.’’

टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 रविवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में कई प्रमुख निवेशक और उद्योगपति शामिल हुए.

इस साल मध्य प्रदेश के सभी संभागों में आयोजित होने वाले किसान मेलों के बारे में बोलते हुए, यादव ने कहा कि इस तरह की पहल इसलिए की जा रही है ताकि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के साथ ‘‘कदम से कदम मिलाकर चल सके’’.

उन्होंने कहा, ‘‘तीन मई को मंदसौर जिले में एक बड़ा और आधुनिक कृषि मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग की जा सकने वाली अत्यधिक उन्नत खेती के तरीके और उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे. हम इस तरह की पहल इसलिए कर रहे हैं ताकि मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके.’’

मुख्यमंत्री ने भोपाल से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की, जिसमें भोपाल जिले के अधिकारियों ने भाग लिया.

इसके अलावा, यादव ने कुनो राष्ट्रीय उद्यान में जन्मे पांच नए चीता शावकों का स्वागत किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि यह ‘‘अत्यंत प्रसन्नता है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है’’.

मुख्यमंत्री ने रविवार को एक्स पर शावकों के वीडियो के साथ पोस्ट किया, ‘‘कूनो में नए मेहमानों का स्वागत है. अत्यंत प्रसन्नता है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ रहा है. हाल ही में 5 वर्षीय नीरवा ने 5 शावकों को जन्म दिया है. इन नन्हे शावकों का आगमन चीता प्रोजेक्ट की सफलता और भारत की समृद्ध जैव-विविधता का प्रतीक है.’’

share & View comments