नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी मंगलवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर शाम 4.31 बजे 6.3 रेक्टर स्केल की तीव्रता का भूकंप आया.
IMD-Earthquake: Earthquake of magnitude 6.3 on the Richter Scale hit Pakistan – India (J&K) Border region at 4:31 pm today. https://t.co/tKPY2lK3dk
— ANI (@ANI) September 24, 2019
इसके बाद दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, कश्मीर और उत्तराखंड में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीओके के मीरपुर में भूकंप के चलते 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल है.
शिमला के मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस से कहा, ‘रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके शाम 4.31 बजे कुछ सेकेंड के लिए महसूस किए गए.’
Kashmir Zone Police: No damages have been reported so far. We are ascertaining details from the ground-level. https://t.co/jmfsx1Vx0e
— ANI (@ANI) September 24, 2019
अभी तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ )