scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशमणिपुर के बाद अब मेघालय के तुरा में भूकंप के झटके , पूर्वोत्तर में पिछले 5 घंटे में ये दूसरा झटका

मणिपुर के बाद अब मेघालय के तुरा में भूकंप के झटके , पूर्वोत्तर में पिछले 5 घंटे में ये दूसरा झटका

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मेघालय के तुरा में मंगलवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. मंगलवार को रिपोर्ट किया जाने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र में यह दूसरा भूकंप है.

Text Size:

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर में मंगलवार को पिछले पांच घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला झटका मणिपुर के आसपास महसूस हुआ, वहीं दूसरे झटका मेघालय के तुरा में महसूस किया गया.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मेघालय के तुरा में मंगलवार को 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. मंगलवार को रिपोर्ट किया जाने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र में यह दूसरा भूकंप है.

तुरा से 59 किमी उत्तर में सुबह 6.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप की गहराई 29 किलोमीटर बताई गई है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इससे पहले, मंगलवार को मणिपुर के नोनी जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था.

भूकंप करीब 2 बजकर 46 मिनट पर 25 किलोमीटर की गहराई में आया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एनसीएस ने एक ट्वीट में कहा, ‘भूकंप की तीव्रता: 3.2, 28-02-2023, 02:46:39 IST, अक्षांश: 24.67 और लंबी: 93.66, गहराई: 25 किमी, स्थान: नोनी, मणिपुर, भारत में हुआ.’

बता दें कि मेघालय में सोमवार को विधानसभा के लिए मतदान हुआ, जिसमें कुल 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.


यह भी पढ़ें: नगालैंड के कोहिमा के माओ बाजार में लगी भीषण आग, 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक


 

share & View comments