लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : अकाल तख्त एक्सप्रेस में रविवार को नशे में यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) ने एक महिला के सिर पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया. सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने यह बताया.
महिला अपने पति राजेश कुमार के साथ यात्रा कर रही थी, दोनों अमृतसर के रहने वाले हैं. यह घटना अकाल तख्त एक्सप्रेस के ए1 कोच में रविवार आधी रात को घटी, जो कि अमृतसर और कोलकाता के बीच चलती है. जीआरपी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
महिला के शोर को सुनकर आस-पास मौजूद यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और नशे में धुत टीटीई को पकड़ लिया. उसकी पहचान मुन्ना कुमार के रूप हुई, जो कि बिहार का रहने वाला है.
ट्रेन के सोमवार को चारबाग स्टेशन, लखनऊ पहुंचने पर टीटीई को जीआरपी को सौंप दिया गया.
टीटीई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : ‘बड़ी बिंदी और मुखर रोल मॉडल’—सुषमा स्वराज के नाम पर ‘साइलेंट महिला वोटर्स’ को लुभाने में लगी BJP