नई दिल्ली : बीती रात लगभग 11 बजे दिल्ली में एक कार चालक ने एक कैब ड्राइवर को अपनी कार की बोनट पर 3 किमी तक घसीटते देखा गया. पुलिस ने जब उसका पीछा किया तब उसने कार को रोका. पीड़ित का आरोप है का वह पूरी तरह नशे में था और उसकी कैब को तीन बार अपनी कार से टच किया था.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में सनलाइट कॉलोनी थाने में लापरवाही से वाहन चलाने और जान जोखिम में डालने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी रवींद्र सिंह नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है.
#WATCH | "My car did not even touch his car, I was driving when he deliberately jumped on the bonnet of my car. I asked him to get down but he did not listen. I then stopped my car and asked him what was he doing?" said the accused Ramchand Kumar pic.twitter.com/WMpNByImyp
— ANI (@ANI) May 1, 2023
पिछली रात लगभग 11 बजे एक कार आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही थी, जिसके बोनट पर एक शख्स 3 किमी तक लटका दिखा.
पीड़ित चेतन ने बताया, ‘मैं एक ड्राइवर हूं, मैं एक पैसेंजर को छोड़कर वापस लौट रहा था. जब मैं आश्रम के करीब पहुंचा, एक कार ने मेरी कार को तीन बार टच किया, तब मैं कार से बाहर आया और उसकी कार के सामने खड़ा हो गया. इसके बाद जब उसने अपनी कार चलाने लगा तो मैं बोनट पर लटक गया और वह आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक गाड़ी चलाता रहा. मैं उससे लगातार रोकने को कहता रहा लेकिन उसने नहीं रोकी. वह शख्स पूरी तरह नशे में था. रास्ते में मुझे पुलिस की गाड़ी खड़ी दिखी, पीसीआर ने उसका पीछा किया, जब तक उसने कार नहीं रोकी.’
वहीं, दूसरी तरफ आरोपी कार चालक रामचंद कुमार ने कहा, ‘मेरी कार ने उसकी कार को छुआ तक नहीं, मैं गाड़ी चला रहा था तभी उसने जानबूझकर मेरी कार की बोनट पर चढ़ गया. मैंने उससे उतरने को कहा लेकिन वह नहीं माना. मैंने तब कार रोक दी और उससे पूछा कि वह क्या कर रहा था?’
यह भी पढे़ं : कर्नाटक में कांग्रेस के परसेप्शन मैनेजमेंट बनाम बीजेपी के माइक्रो-मैनेजमेंट की लड़ाई है