scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशDRDO की कोविड रोधी दवा 2-DG को DCGCI से आपात मंजूरी, शरीर में वायरस को बढ़ने से रोकने में है कारगर

DRDO की कोविड रोधी दवा 2-DG को DCGCI से आपात मंजूरी, शरीर में वायरस को बढ़ने से रोकने में है कारगर

मंत्रालय ने बताया है कि क्लिनिकल परीक्षण में सामने आया है कि 2-डीजी दवा अस्पताल में भर्ती मरीजों के तेजी से ठीक होने में मदद करती है, अतिरिक्त ऑक्सीजन पर निर्भरता कम करती है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत के औषधि महानियंत्रक ने डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड रोधी दवा को आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी दी. यह दवा वायरस को बढ़ने से रोकने में मददगार है. शनिवार को रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) डीआरडीओ द्वारा हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर विकसित की गई है.

मंत्रालय ने बताया है कि क्लिनिकल परीक्षण में सामने आया है कि 2-डीजी दवा अस्पताल में भर्ती मरीजों के तेजी से ठीक होने में मदद करती है, अतिरिक्त ऑक्सीजन पर निर्भरता कम करती है.

रक्षा मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक डीआरडीओ ने कोविडरोधी दवा 2-डीजी विकसित की है जो पाउडर के रूप में पैकेट में आती है, इसे पानी में घोल कर पीना होता है.

मंत्रालय ने कहा है कि डीआरडीओ की 2-डीजी दवा वायरस से संक्रमित कोशिका में जमा हो जाती है और वायरस की वृद्धि को रोकती है.

रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड-19 रोधी दवा के बारे में कहा कि वायरस से संक्रमित कोशिका पर चुनिंदा तरीके से काम करना इस दवा को खास बनाता है.

share & View comments