नई दिल्ली: भारत के औषधि महानियंत्रक ने डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड रोधी दवा को आपात इस्तेमाल के लिये मंजूरी दी. यह दवा वायरस को बढ़ने से रोकने में मददगार है. शनिवार को रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि कोविड रोधी दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) डीआरडीओ द्वारा हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के साथ मिलकर विकसित की गई है.
Drugs Controller General of India approves anti-COVID drug developed by DRDO for emergency use: Defence Ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2021
Anti-COVID drug 2-deoxy-D-glucose (2-DG) developed by DRDO in collaboration with Dr Reddy's Laboratories, Hyderabad: Defence ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) May 8, 2021
मंत्रालय ने बताया है कि क्लिनिकल परीक्षण में सामने आया है कि 2-डीजी दवा अस्पताल में भर्ती मरीजों के तेजी से ठीक होने में मदद करती है, अतिरिक्त ऑक्सीजन पर निर्भरता कम करती है.
रक्षा मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक डीआरडीओ ने कोविडरोधी दवा 2-डीजी विकसित की है जो पाउडर के रूप में पैकेट में आती है, इसे पानी में घोल कर पीना होता है.
मंत्रालय ने कहा है कि डीआरडीओ की 2-डीजी दवा वायरस से संक्रमित कोशिका में जमा हो जाती है और वायरस की वृद्धि को रोकती है.
रक्षा मंत्रालय ने डीआरडीओ द्वारा विकसित कोविड-19 रोधी दवा के बारे में कहा कि वायरस से संक्रमित कोशिका पर चुनिंदा तरीके से काम करना इस दवा को खास बनाता है.