scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशस्वामी चिन्मयानंद के वीडियो क्लिप हो रहे हैं वायरल, छात्रा का आरोप ज़बर्दस्ती करता था शोषण

स्वामी चिन्मयानंद के वीडियो क्लिप हो रहे हैं वायरल, छात्रा का आरोप ज़बर्दस्ती करता था शोषण

स्वामी चिन्मयानंद के वायरल हो रहे वीडियो क्लिप कहां बनाये गए हैं. इस बात का खुलासा एसआईटी ही कर सकती है. ये वीडियो 2014 का बताया जा रहा है.

Text Size:

शाहजहांपुर : पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा नेता चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. एक तरफ पीड़ित छात्रा ने चिन्मयानंद पर जबर्दस्ती शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं, तो दूसरी तरफ चिन्मयानंद के लगभग एक दर्जन वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में स्वामी चिन्मयानंद शरीर की मालिश कराते हुए नज़र आ रहे हैं. दिप्रिंट इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल हो रही वीडियो क्लिप कहां बनाई गईं, किसने बनाई हैं, इस बात का खुलासा एसआईटी ही कर सकती है. ये वीडियो 2014 का बताया जा रहा है. जब चिन्मयानंद की मसाज की जा रही है तो बीच-बीच में आ रहे फोन पर बात भी करते सुनाई दे रहे थे. वायरल वीडियो को देखने वाले लोगों का कहना है कि वह मालिश कराने के दौरान आए फोन पर 23 मई का भी ज़िक्र करते हुए सुने गए. माना जा रहा है कि वीडियो इस बार के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद का है. वीडियो में स्वामी चिन्मयानंद किसी कम रोशनी वाले कमरे में लेटे हुए बताए गए हैं. वीडियो में उनकी मालिश कौन कर रहा है, इसका पता नहीं लग पा रहा है.

‘ब्लैकमेल करके करता रहा रेप’

वहीं, पीड़िता ने इस मामले में बताया कि चिन्मयानंद उसका कई वर्षों से शारीरिक शोषण कर रहा था. पीड़िता ने ही इसका वीडियो भी बनाया है. चिन्मयानंद पीड़िता से मसाज करने का भी दबाव बनाता था और उसका आरोप है कि उसके साथ कई बार बंदूक की नोक पर बलात्कार भी किया गया है.

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि चिन्मयानंद ने उसका ब्लैकमेल कर रेप किया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके हॉस्टल के बाथरूम में उसका नहाते हुए वीडियो बनाया गया और फिर उस वीडियो को वायरल कराने की धमकी देकर उसका एक साल तक रेप किया जाता रहा.


यह भी पढ़ें : पीड़ित छात्रा का आरोप- एक साल तक शोषण करते रहे स्वामी चिन्मयानंद, सबूत भी पेश कर दूंगी


पीड़िता ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि उसके पास सारे ‘साक्ष्य’ मौजूद हैं. वह कॉलेज हॉस्टल के जिस कमरे में रहती थी, उसे सील कर दिया गया है. उसे मीडिया के सामने खोला जाए. उसका कहना है कि सही समय आने पर वह साक्ष्य (विडियो क्लिप) भी पेश कर देगी.

लड़की ने कहा कि उसने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ही अपना वह विडियो वायरल किया था, जिसमें उसने चिन्मयानंद से जान का खतरा बताया था. वीडियो वायरल होते ही ये मामला चर्चा में आया था. इसके बाद छात्रा लापता हो गई थी. यूपी पुलिस की स्पेशल टीम राजस्थान से छात्रा को खोजकर लाई थी.

चिन्मयानंद ने बताया इसे साजिश

छात्रा द्वारा लगाए जारे सारे आरोप पर चिन्मयानंद का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. उनके वकील की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि चिन्मयानंद सरस्वती को ब्लैकमेल कर के पांच करोड़ रुपये मांगे गए हैं. यह रकम स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के व्हाटस एप नंबर पर मैसेज कर मांगी गई थी.


यह भी पढ़ें : स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा दोस्त के साथ राजस्थान में मिली


वकील ने शाहजहांपुर चौक कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वकील ओम सिंह ने बताया, ‘मैसेज में किसी अज्ञात व्यक्ति ने 5 करोड़ रुपये की मांग की है, साथ ही धमकी दी गई कि उसके पास जो वीडियो हैं, उसे वह वायरल कर देगा. इससे तुम्हारी छवि खराब हो जाएगी.’

ओम सिंह ने अपनी रिपोर्ट में यह आशंका जताई है कि आपराधिक षड़यंत्र के तहत कुछ लोगों द्वारा धन उगाही तथा चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा है. उनका आरोप है कि डर का माहौल पैदा कर के चिन्मयानंद के शैक्षणिक संस्थान को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

पीड़िता और चिन्मयानंद शाहजहांपुर में हैं

फिलहाल पीड़िता और स्वामी चिन्मयानंद दोनों शाहजहांपुर में हैं. बीते मंगलवार पुलिस की एसआईटी टीम ने पीड़िता के छात्रावास के कमरे का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. टीम ने करीब पांच घंटे तक पीड़िता के कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया. टीम के साथ फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी मौजूद थे.

आपको बता दें कि चिन्मयानंद के कॉलेज स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त को एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें उसने चिन्मयानंद पर आरोप लगाया था कि उसने उसकी तथा कई अन्य लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. इसके साथ ही उसने अपने और अपने परिवार की जान को खतरा बताया था. वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया में इस मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने मामले की पड़ताल के लिये विशेष जांच दल गठित किया है, जो मामले की तफ़्तीश कर रहा है.

वायरल हुआ एक अन्य वीडियो, 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का दावा

वहीं, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मंगलवार रात को एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कार में चार युवक व एक युवती आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के प्रकरण से जुड़ा है. यह वीडियो कब और कहां बना है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. सूत्र बता रहे हैं कि वीडियो 24 अगस्त के बाद बना है. युवती काफी कम ऊंचाई पर हवाई जहाज देखने की बात कह रही है. कहा जा रहा कि वीडियो दिल्ली या आसपास क्षेत्र का है.

कार में बने वीडियो में ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा युवक पीछे वाली सीट पर बैठी युवती पर नाराज हो रहा है और कह रहा है कि ‘फोन या मैसेज करने की जरूरत क्या थी. जिसे किया वह कोई छोटा आदमी नहीं है. इतने में युवती के पास बैठा युवक कहने लगा कि उसने बोला इसलिए मैंने कर दिया.’ बात काटते हुए युवती कहती है, ‘इसने कहा कि फर्जी सिम है, इस चक्कर में मैसेज कर दिया.’

बात खत्म होते ही ड्राइविंग सीट के बगल वाला युवक कहता है कि ‘वह बाप आदमी है. क्या लग रहा है कि वह रुपये दे देगा?’ ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक फिर कहता है, ‘मैसेज करने से पहले सोच लेते कि किससे रुपये मांग रहे हो. पता है पांच करोड़ रुपये कितने होते हैं.’

वीडियो में बातचीत के दौरान ड्राइविंग सीट के बगल में बैठा युवक किसी सोनू का नाम भी ले रहा है. वह कह रहा कि ‘अगर सोनू भैया को बता दिया तो पता है क्या होगा? सोनू भैया ने हाथ हटा दिया तो क्या होगा, इसका अंदाजा है तुम लोगों को?’ लगभग एक मिनट 54 सेकंड के वीडियो में सारी बातचीत वायरल हुई है.’

ज्ञात हो कि 22 अगस्त को स्वामी चिन्मयानंद के प्रवक्ता ओम सिंह ने चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि अज्ञात नंबर से चिन्मयानंद के फोन पर वाट्सएप मैसेज आया. मैसेज में कहा गया कि पांच करोड़ रुपये नहीं दिए तो तुम्हें बदनाम कर देंगे. इस प्रकरण में उसी दिन मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

इसके बाद 24 अगस्त को छात्रा ने फेसबुक पर वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे. दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर डालने के साथ ही शाहजहांपुर से गायब हो गई. इस मामले का सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआइटी अब मामले की जांच कर रही है.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ )

share & View comments