नई दिल्ली: मोटेरा स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के बाद ‘नमस्ते ट्रंप’ के साथ की. इसके बाद उन्होंने ‘इंडिया यूएस फ्रेंडशिप’ बोल के लोगों से ‘लॉन्ग लिव-लॉन्ग लिव’ का नारा लगवाया.
पीएम ने अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ इवेंट की याद दिलाते हुए कहा कि ट्रंप अपने ‘नमस्ते ट्रंप’ की शुरुआत अहमदाबाद से कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी में आपका (ट्रंप का) पूरा स्वागत है. ये धरती भले गुजरात की है, लेकिन इसमें पूरे भारत का उत्साह शामिल हैं.’
उन्होंने कहा, अब भारत-अमेरिका रिश्ते पहले की तरह नहीं रह गए, ये बहुत गहरे हो गए हैं. फिर उन्होंने नमस्ते शब्द का इतिहास बताते हुए बताया कि ‘नमस्ते ट्रंप’ की क्या महता है.
उन्होंने कहा, ‘प्रेसिडेंट ट्रंप आप एक ऐसी जगह हैं, जहां धौलावीरा और लोथल जैसे 5000 साल पुराने शहर रहे हैं.’ उन्होंने बताया ये भी बताया कि गुजरात का आज़ादी में कितना अहम योगदान रहा है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका अगर ‘लैंड ऑफ़ द फ्री’ है तो भारत पूरे विश्व को परिवार मानता है. पीएम ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ऐसी कई और समान बातें हैं.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की ये यात्रा भारत-अमेरिका के रिश्तों में एक नया अध्याय है. उन्होंने कहा कि आज भारत पूरे ट्रंप परिवार का विशेष अभिनंदन करता है. उन्होंने कहा कि फर्स्ट लेडी मेलानिया का यहां होना बहुत बड़ी बात है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के अपने परिवार के साथ यहां भारत-अमेरिका के रिश्तों को एक परिवार के रिश्तों जैसा रूप दे रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि विश्व कल्याण के काम की तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि दो साल पहले जब इवांका भारत आई थीं तो उन्होंने कहा था कि वो फिर भारत आना चाहेंगी, वो फिर भारत आईं, उनका स्वागत है.
उन्होंने ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नर की भी तारीफ़ की.
भारत यात्रा के लिए सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा के पहले हिस्से के तहत सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे. अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोडशो किया और मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में लगभग एक लाख लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. उसके बाद ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे.
ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी हैं. ट्रंप को उनके गुजरात दौरे के दौरान भारत की सांस्कृतिक झलक मिली. सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के बाद से दोनों नेताओं के बीच संबंध और प्रगाढ़ हुए हैं. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं. मैंने इस यात्रा के लिए लंबे समय पहले प्रतिबद्धता जतायी थी. मैं एक बड़ी रैली को संबोधित करूंगा.’
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे के बाद वो मोदी के साथ हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम और वहां से नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम तक एक रोडशो में शामिल हुए. 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों, यूएस सीक्रेट सर्विस तथा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और एसपीजी के कर्मियों को इस हाई प्रोफाइल यात्रा के लिए तैनात किया गया है.