नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनके भारतीय दौरे के मद्देनजर गुजरात से लेकर आगरा तक के गली मुहल्ले को चमकाए जा रहे हैं लेकिन इस बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान आया है.
ट्रंप ने कहा है, ‘हम भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन मैं बाद के लिए बड़े समझौते को बचा रहा हूं, यह समझौता चुनाव से पहले हो सकता है. लेकिन भारत के साथ हमारा बहुत बड़ा समझौता होगा.’
ट्रंप ने यह भी कहा है कि ,’मुझे पीएम मोदी बहुत पसंद हैं. उन्होंने मुझे बताया कि एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम (अहमदाबाद) के बीच 7 मिलियन लोग होंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है. यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है.
24 तारीख को डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद पहुंचेंगे. जहां हाउडी मोदी की तरह यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. हाउडी मोदी कार्यक्रम पिछले साल सितंबर में हस्टन में आयोजित किया गया था.
इस दौरे के दौरान ट्रंप साबरमती गांधी आश्रम भी जाएंगे. उसके बाद उनका दिल्ली आने का भी कार्यक्रम हैं, जहां पर उनकी बातचीत की संभावना है. मंगलवार की सुबह डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया जाएगा. इसके बाद नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हैदराबाद हाउस में बैठक भी होगी. मंगलवार को ही ट्रंप भारतीय कंपनियों के एक्सक्यूटिव से भी मुलाकात करेंगे.
द्विपक्षीय संबंधों के नए युग की शुरुआत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आगामी भारत यात्रा में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों का एक नया युग शुरू करने की क्षमता है. यह कहना है अमेरिका-भारत रणनीति एवं साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) का जो व्यापार संबंधी सलाह देने वाला एक प्रमुख संगठन है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. उनके साथ अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी होंगी. यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप की आगामी भारत यात्रा में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक नया युग शुरू करने की क्षमता है.’
ट्रंप की यात्रा से इतर यूएसआईएसपीएफ ने फिक्की और ओआरएफ जैसे संगठनों के साथ मिलकर ‘अमेरिका-भारत मंच : वृद्धि के सहयोगी’ कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है. पूरे दिन चलने वाले इस परिचर्चा सत्र में अगले एक दशक में भारत और अमेरिका की आर्थिक रणनीतियों और सांस्कृतिक सहयोग पर बातचीत होगी.
ट्रंप के लिए आगरा और अहमदाबाद तैयार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दौरे के दौरान वह करीब तीन घंटे के कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद भी जाएंगे.
ट्रंप दिल्ली और आगरा का दौरा भी करेंगे. ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है. अहमदाबाद में डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में लोगों को संबोधित करेंगे. अहमदाबाद में होने वाले कार्यक्रम का नाम ‘नमस्ते ट्रंप’ रखा गया है.
इस दौरान ट्रंप एयरपोर्ट से स्टेडियम तक रोड शो करेंगे. अहमदाबाद को चमकाने के लिए नगरपालिका ने अभी तक झुग्गी झोपड़ियों को ढका जा रहा है. अहमदाबाद के नगर आयुक्त विजय नेहरा ने बताया, नगरपालिका ने नए स्टेडियम के आसपास इंफ्रास्ट्रक्चर के सुधार और सड़कों को चौड़ा करने पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यही नहीं एयरपोर्ट से स्टेडियम तक 18 सड़कों सजाया गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश सरकार भी आगरा को सजाने की चौतरफा तैयारी कर रही है. एक तरफ जहां ताजमहल में हुई टूट-फूट से लेकर फव्वारे तक को दुरुस्त किया जा रहा है वहीं यमुना की मरे हालात को सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने ‘आगरा में यमुना को स्वच्छ अविरल बनाने के लिए’ गंगनहर से पानी देने का फैसला किया है.
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र सिंह फोगाट ने बताया कि ‘अमेरिकी राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) के आगरा आगमन को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी की पर्यावरणीय स्थिति में सुधार के लिए मांट नहर के रास्ते 500 क्यूसेक गंगाजल मथुरा में छोड़ा गया है. यह पानी अगले तीन दिन में मथुरा और उसके 24 घण्टे बाद 21 फरवरी की दोपहर तक आगरा पहुंचेगा.’ फोगाट ने कहा, ‘विभाग की कोशिश है कि गंगाजल की यह मात्रा यमुना में 24 फरवरी तक निरंतर बनी रहे.’
प्रशासन के इस कदम पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता डॉक्टर अरविन्द कुमार ने बताया, ‘यदि आगरा में यमुना नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 500 क्यूसेक गंगाजल छोड़ा गया है तो वह निश्चित रूप से प्रभाव डालेगा. मथुरा के साथ-साथ आगरा में भी यमुना नदी में घुले ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ेगी तथा बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड व केमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड की मात्रा में कमी आएगी. इतना होने पर यमुना का पानी पीने योग्य भले ही न हो पाए, परंतु उसके दुष्प्रभाव व बदबू में तो कमी होने की आशा कर सकते हैं.’
पिछले दो दशक से भी ज्यादा वक्त से मथुरा में यमुना की स्वच्छता के लिए काम कर रहे श्रीमाथुर चतुर्वेद परिषद के गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी का कहना है, ‘गंगा से पानी छोड़कर कुछ खास लाभ नहीं होने वाला. इससे भले ही एक दिन के लिए सरकार की लाज बच जाए लेकिन कुछ नहीं बदलेगा. गंदगी शायद दूर हो जाए लेकिन बदबू दूर होने की संभावना क्षीण है.’
अमेरिकी राष्ट्रपति के 24 से 26 फरवरी तक भारत यात्रा पर आने की योजना है. इस दौरान वह राजधानी दिल्ली सहित गुजरात के अहमदाबाद और उत्तर प्रदेश के आगरा भी जा सकते हैं. अहमदाबाद में वह ‘हाउडी मोदी’ जैसे एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जबकि आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है.