scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमदेशअगर कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं तो निश्चिंत न हो, लंबे समय तक आपको परेशान कर सकता है कोरोना: स्टडी

अगर कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं तो निश्चिंत न हो, लंबे समय तक आपको परेशान कर सकता है कोरोना: स्टडी

मल्टीसेंटर स्टडी, जो सैन फ्रांसिस्को स्थित रोग नियंत्रण केंद्र (CDC) और सात अन्य साइटों के साथ मिलकर महामारी जैसे विषयों पर रिसर्च करता है, ने इसके बारे में एक स्टडी प्रकाशित की है.

Text Size:

नई दिल्ली: अगर आप कोरोना महामारी के चपेट में आ गए थे, तो इसका प्रभाव लंबे समय तक रह सकता है और भविष्य में आपको समस्या हो सकती है. दरअसल अमेरिका में हुए एक रिसर्च से पता चलता है कि कोरोना संक्रमण के महीनों बाद भी इसके लक्षण विकसित हो सकते हैं जो आपको परेशान कर सकता है. रिसर्च के मुताबिक बीमारी से छुटकारा मिलने के कम से कम एक वर्ष तक कोविड-19 का प्रभाव आपके अंदर रह सकता है.

मल्टीसेंटर स्टडी, जो सैन फ्रांसिस्को स्थित रोग नियंत्रण केंद्र (CDC) और सात अन्य साइटों के साथ मिलकर महामारी जैसे विषयों पर रिसर्च करता है, ने इसके बारे में एक स्टडी प्रकाशित की है. यह स्टडी महामारी के महत्वपूर्ण प्रभावों को उजागर करके कोविड-19 स्थितियों की समझ को आगे बढ़ाता है.

यह स्टडी CDC की साप्ताहिक रिपोर्ट एमएमडब्ल्यूआर में प्रकाशित हुई है.

स्टडी में शामिल लगभग 16 प्रतिशत कोविड-पॉजिटिव लोगों में लक्षण कम से कम एक वर्ष तक रहे. हालांकि, अन्य लोगों में यह कम देखने को मिला. कुछ लोगों में यह काफी कम था. स्टडी में हर तीन महीने में कोरोना पॉजिटिव हो चुके लोगों के लक्षणों का आकलन किया गया, जिससे शोधकर्ताओं को उन लक्षणों के बीच अंतर करने में मदद मिली.

रोग नियंत्रण केंद्र के आपातकालीन चिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, और प्रमुख लेखक जुआन कार्लोस मोंटॉय ने कहा, “लक्षणों का ठीक हो जाना और फिर महीनों बाद फिर से उभरना आम बात है. पहले के कई शोधों ने समय के एक या दो बिंदुओं को लेकर लक्षणों का पता लगाया था, लेकिन हम अधिक स्पष्टता और बारीकियों के साथ इस रिसर्च को पूरा करने में सक्षम थे. इससे पता चलता है कि एक ही समय में बीमारी के पूरे प्रभाव के बारे में गणना नहीं की जा सकती.”

रोग की उतार-चढ़ाव वाली प्रकृति

लॉन्ग कोविड के लक्षणों को लेकर एक पूरी श्रृंखला शामिल है. कुछ लोगों में लक्षण प्रारंभिक संक्रमण के लगभग एक महीने बाद तक बनी रहती है और यह बढ़ती रहती है. हालांकि, यह लोगों के प्रकृति पर काफी हद तक निर्भर करता है.

स्टडी में 1,741 लोगों को शामिल किया गया था. इसमें लगभग दो-तिहाई महिलाएं थीं. इसमें अमेरिका के आठ प्रमुख स्वास्थ्य प्रणालियों से कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के रिपोर्ट की मांग की गई थी. इसमें तीन-चौथाई लोग कोविड-19 से पूरी तरह उबर चुके थे जबकि जिन लोगों का परीक्षण निगेटिव आया, उन्हें किसी प्रकार का संक्रमण हो सकता है, क्योंकि वे लक्षणों का अनुभव कर रहे थे. इसमें थकान, नाक बहना, सिरदर्द, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द, दस्त, भूलने की बीमारी और सोचने या ध्यान केंद्रित करने जैसी कठिनाइयां शामिल हैं.


यह भी पढ़ें: PM Modi ने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने की अपील की, सोशल मीडिया पर DP बदलने को कहा


 

share & View comments