scorecardresearch
Monday, 27 January, 2025
होमदेशDGCA ने एयरलाइनों को प्रयागराज जाने वाली उड़ानों की संख्या बढ़ाने, वाजिब किराया रखने का निर्देश दिया

DGCA ने एयरलाइनों को प्रयागराज जाने वाली उड़ानों की संख्या बढ़ाने, वाजिब किराया रखने का निर्देश दिया

विश्व हिंदू परिषद ने भी दावा किया था कि कुछ एयरलाइन द्वारा प्रयागराज के लिए उड़ानों के किराए में ‘अत्यधिक वृद्धि’ करने के कारण श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में आने में ‘गंभीर असुविधाओं’ का सामना करना पड़ रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन्स को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने और मुनासिब किराया वसूलने का निर्देश दिया है.

यह कदम हवाई यात्रियों की ओर से उड़ान किराए में भारी वृद्धि के बारे में कई शिकायतों के बाद उठाया गया है, जिसमें दिल्ली से प्रयागराज के लिए किराया 25,000 रुपये तक पहुंच गया है, जो सामान्य 5,000 रुपये के मुकाबले काफी ज्यादा है.

इस मुद्दे को हल करने के लिए, डीजीसीए ने 23 जनवरी को एयरलाइन्स के साथ बैठक की और उनसे उड़ानों की संख्या और क्षमता बढ़ाने और मुनासिब किराया रखने का आग्रह किया.

परिणामस्वरूप, जनवरी के लिए 81 अतिरिक्त उड़ानों को मंजूरी दी गई है, जिससे पूरे भारत से प्रयागराज के लिए उड़ानों की कुल संख्या 132 हो गई है.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी सोमवार को दावा किया था कि कुछ एयरलाइन द्वारा प्रयागराज के लिए उड़ानों के किराए में ‘‘अत्यधिक वृद्धि’’ करने के कारण श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में आने में ‘‘गंभीर असुविधाओं’’ का सामना करना पड़ रहा है और सरकार को इस मुद्दे के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए.

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उन्हें सुविधाएं मुहैया कराने का पूरा ध्यान रख रही है तथा कई धार्मिक, सामाजिक एवं परोपकारी संगठन और लोग कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निस्वार्थ सेवा में लगे हुए हैं.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘लेकिन कुछ एयरलाइन कंपनियां यात्रियों की बढ़ती संख्या का अनुचित लाभ उठाते हुए हवाई किराए में अत्यधिक वृद्धि कर रही हैं. उन्होंने अपने ‘इकोनॉमी क्लास’ के किराए में 200 प्रतिशत से 700 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है, जिसके कारण महाकुंभ में आने वाले और वहां से लौटने वाले श्रद्धालुओं को गंभीर असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.’’

वहीं, डीजीसीए ने कहा, ‘‘मांग में संभावित वृद्धि को देखते हुए, डीजीसीए ने 23 जनवरी को एयरलाइनों से मुलाकात की और उनसे उड़ानों की संख्या बढ़ाने और किराए को तर्कसंगत बनाकर क्षमता बढ़ाने का आग्रह किया.’’

24 जनवरी को स्पाइसजेट ने महाकुंभ के लिए प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें शुरू करने की घोषणा की, जिसमें गुवाहाटी, चेन्नई और हैदराबाद से नई सीधी उड़ानें शुरू की गईं. 25 जनवरी को अकासा एयर ने मुंबई से अपनी रोज़ाना की डायरेक्ट फ्लाइट सेवाओं के अलावा पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु से दिल्ली के रास्ते विशेष उड़ानों के साथ प्रयागराज के लिए अपनी कनेक्टिविटी बढ़ाई.

बंसल ने अपने बयान में यह भी कहा कि भारतीय रेलवे ने तीर्थयात्रा के लिए महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार किया है और इसने अपने किराए को भी सीमित रखा है.

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को महाकुंभ में आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण कई लोगों को रेलवे टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और ऐसे लोग कुछ एयरलाइनों द्वारा हवाई किराए में अत्यधिक वृद्धि के कारण हवाई टिकट खरीदने में असमर्थ हैं.

विहिप पदाधिकारी ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से अनुचित और अनैतिक है.’’


यह भी पढ़ें: स्वच्छ गंगा मिशन की तर्ज पर मध्य प्रदेश सरकार शुरू करेगी नर्मदा संरक्षण योजना


 

share & View comments