scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशराज्यसभा से निलंबित किए गए डेरेक ओब्रायन, चेयरमैन की तरफ रूल बुक उछालने का आरोप

राज्यसभा से निलंबित किए गए डेरेक ओब्रायन, चेयरमैन की तरफ रूल बुक उछालने का आरोप

ओब्रायन ट्वीट कर कहा कि, 'आज मुझे तब सस्पेंड किया गया जब वह बीजेपी द्वारा संसद का मजाक बनाये जाने और निर्वाचन कानून बिल 2021 को जमींदोज किए जाने का विरोध कर रहे थे.'

Text Size:

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन को मंगलवार को ‘दुर्व्यवहार’ के लिए निलंबित कर दिया गया. उन पर आरोप है कि सदन में चुनाव कानूनों (संशोधन बिल) 2021 पर चर्चा के दौरान नियमावली पुस्तिका को चेयरमैन की टेबल की ओर उछालने के कारण किया गया है.

राज्यसभा में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन को सदन में शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए निलंबित किया गया है.

उच्च सदन में पीठासीन अध्यक्ष डॉ सस्मित पात्रा ने आज सदन में निर्वाचन कानून (संशोधन) विधेयक 2021 को पारित किए जाने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन द्वारा नियमावली पुस्तिका आसन की ओर उछाले जाने का जिक्र किया.

उन्होंने कहा ‘डेरेक ओब्रायन ने व्यवस्था का प्रश्न उठाया था जिस पर उप सभापति ने व्यवस्था दी थी. इसे बाद डेरेक ओब्रायन ने राज्यसभा की नियमावली की पुस्तिका उछाल दी. उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से पुस्तिका आसन की ओर उछाली गई थी जो आसन को, महासचिव को या किसी को भी लग सकती थी.’

पात्रा ने कहा ‘इस तरह नियमावली पुस्तिका को अधिकारियों की मेज की ओर उछाला जाना संसदीय परंपराओं का घोर उल्लंघन है और सदन इसकी भर्त्सना करता है. डेरेक ओब्रायन सदन में अपनी पार्टी के नेता हैं और उन्हें सदन की गरिमा बनाए रखना चाहिए जबकि उन्होंने सदन की गरिमा पर आघात किया और उनका यह कृत्य घोर निदंनीय है.’

इसके बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने डेरेक ओब्रायन को वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी.

डेरेक ओब्रयान के ट्वीट का स्क्रीनशॉट |

अपने निलंबन के बाद टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ट्वीट कर कहा कि, ‘आज मुझे तब सस्पेंड किया गया जब वह बीजेपी द्वारा संसद का मजाक बनाये जाने और निर्वाचन कानून बिल 2021 को जमींदोज किए जाने का विरोध कर रहे थे.’

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments