नई दिल्ली: हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिपली में किसान महापंचायत के बाद हंगामा हो गया. सूरजमुखी के बीज पर एमएसपी को लेकर आज पिपली में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था. महापंचायत के बाद किसानों ने NH-44 को जाम कर दिया. NH-44 पर किसानों का समूह ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण को लेकर सड़क पर बैठ गए. बता दें कि किसान पंचायत को लेकर पुलिस पहले से सतर्क थी. शहर में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई थी और चारों ओर बेरिकोड भी लगाए गए थे.
#WATCH | Haryana: Farmers with their tractors on roads of Kurukshetra as they gather here to hold Mahapanchyat over their demand for Minimum Support Price for sunflower seed. pic.twitter.com/5HOSvDEKww
— ANI (@ANI) June 12, 2023
बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट पहुंचे, किसानों ने स्वागत किया
महापंचायत में पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट भी किसानों का समर्थन देने पहुंचे. विनेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “सरकार कोई भी हो, हम गलत के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. हम किसी सरकार के खिलाफ नहीं है, हम बस गलत के खिलाफ हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “देश में हर चीज के लिए सड़क पर बैठना पड़ रहा है. हम दिल्ली में इतने दिनों तक बैठे रहे लेकिन कुछ भी सुनवाई नहीं हुई.”
वहीं किसानों का समर्थन देने पहुंचे पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि वह किसान परिवार के बेटे हैं इसलिए वह समर्थन देने आए हैं.
उन्होंने कहा, “मैं किसान का बेटा हूं. किसान अपना हक मांग रहे हैं. एमएसपी किसानों का हक है वो उन्हे मिलना चाहिए. हम बृजभूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है. हम सब को एक होकर लड़ाई लड़नी होगी.”
क्या है विवाद ?
बता दें कि आज पूरे देश के किसानों को महापंचायत में बुलाया गया था. कुछ दिन पहले शाहबाद में सूरजमुखी के बीज पर एमएसपी की खरीद को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने हाईवे को जाम कर दिया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर किसानों को हाईवे से हटाया. पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी व 8 किसान नेताओं को हिरासत में लेकर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसके बाद किसानों ने महापंचायत का आह्वान किया था. आज महापंचायत में पहुंचे किसानों ने कहा कि जब तक गुरनाम सिंह चढूनी को रिहा नहीं किया जाता तबतक किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: चीन में रह रहे आखिरी भारतीय पत्रकार को भी नहीं मिला वीज़ा, चीनी प्रवक्ता बोलीं- और कोई विकल्प नहीं