scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशराहुल गांधी: नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला

राहुल गांधी: नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि वे भी वादा करने में आगे हैं.

Text Size:

पटना : कांग्रेस बिहार में ‘जन आकांक्षा रैली’ के बहाने अपनी स्थिति मजबूत करने की पुरजोर कोशिश में है. पार्टी ने 30 साल बाद आज पटना के गांधी मैदान में रैली की. राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता ने उपस्थित थे. इस मंच पर राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल थे.  इस दौरान कांग्रेस सहित महागठबंधन के कई नेताओं ने रैली को संबोधित किया और नीतीश कुमार की राज्य और मोदी की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है. मोदी कहते हैं कि हर आदमी को 15 लाख देंगे लेकिन यहां कोई ऐसा है जिसे मिला है. उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष की सरकार आने वाली है. मोदी जी जहां जहां जाते हैं बड़े-बड़े वादे कर जाते हैं. नीतीश कुमार की भी यही आदत है. लेकिन वादे पूरे नहीं किए जाते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा किसान को 17 रुपये देना उनका अपमान करना है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि नीतीश भी वादा करने में आगे हैं.

तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह सभी सहयोगी दलों को साथ लेकर चलना है. क्योंकि सबको मिलकर बीजेपी को हराना है. इस दौरान तेजस्वी यादव मोदी सरकार और भाजपा पर जमकर बरसे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरे पिता शेर हैं. वह भाजपा की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं. राजद नेता ने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि आप राहुल गांधी को पीएम के तौर पर स्वीकार करेंगे. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री के योग्य हैं. वह योग्य नेता है. लेकिन उन्हें सहयोगियों को लेकर कैसे चलना है, इसकी भी उनकी जिम्मेदारी है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जिनकी नियत साफ़ नहीं हैं वो गंगा क्या साफ़ करेंगे.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश भघेल ने कहा कि सवैंधानिक संस्था आज खतरे में हैं. देश में किसान आज दिक्कत में है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा धोखा देकर सत्ता में आयी है.

इससे पहले 1989 में कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव गांधी ने इसी गांधी मैदान में रैली का आयोजन किया था. कांग्रेस ने इस रैली को कामयाब बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. पटना की सड़कों और चौराहों को पोस्टरों व बैनरों से पाट दिया गया. कांग्रेस के विधायक से लेकर बिहार के कई विपक्षी सांसद इस रैली को सफल करने में जुटे.

share & View comments