scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली के पॉश रेस्टोरेंट इंडियन एक्सेंट ने डिजर्ट पर ‘हैप्पी ईद’ लिखने से किया ‘इनकार’, बाद में मांगी माफी

दिल्ली के पॉश रेस्टोरेंट इंडियन एक्सेंट ने डिजर्ट पर ‘हैप्पी ईद’ लिखने से किया ‘इनकार’, बाद में मांगी माफी

पत्रकार जेसिका तनेजा ने ट्वीट किया कि उनकी दोस्त ईद-उल-फित्र पर दिल्ली के एक महंगे रेस्टोरेंट में गई, लेकिन ‘राजनीतिक कारणों’ के चलते उन्होंने उसके डिज़र्ट पर हैप्पी ईद का संदेश लिखने से इनकार कर दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: पत्रकार जेसिका तनेजा ने बुधवार को ट्वीट किया कि उन्हें जानकर धक्का लगा कि दिल्ली के एक बहुत महंगे रेस्टोरेंट ने कथित रूप से उनकी दोस्त द्वारा ऑर्डर किए गए एक डिज़र्ट पर ‘हैप्पी ईद’ का संदेश लिखने से इनकार कर दिया. तनेजा ने आरोप लगाया कि उनकी दोस्त मंगलवार को ईद-उल-फित्र के दिन इंडियन एक्सेंट गई थी, लेकिन वहां के एक स्टाफ ने कथित तौर पर ‘राजनीतिक कारणों’ का हवाले देते हुए, उसके ऑर्डर किए हुए डिज़र्ट पर ‘हैप्पी ईद’ का संदेश लिखने से इनकार कर दिया.

तनेजा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली के फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट्स में से एक, इंडियन एक्सेंट ने कल एक डिज़र्ट पर ‘हैप्पी ईद’ लिखने से इनकार कर दिया, और कहा कि ‘राजनीतिक कारणों के चलते हम ऐसा नहीं कर सकते’. ये मेरी एक दोस्त के साथ हुआ जो मुसलमान हैं. ज़रा सोचिए उसकी रात कैसी रही होगी. ये सब कहां जा रहा है’.

दिप्रिंट ने ट्विटर पर तनेजा से संपर्क करके, उनकी दोस्त का नंबर लेना चाहा, लेकिन उन्होंने ये कहते हुए उसे साझा करने से मना कर दिया, कि वो इस सब में नहीं फंसना चाहतीं, और उन्हें अपनी दोस्त की निजता का सम्मान भी करना था.

दिप्रिंट ने बृहस्पतिवार को फोन के ज़रिए संपर्क करके इंडियन एक्सेंट से इस मामले पर उनकी प्रतिक्रिया लेनी चाही, लेकिन अपनी अधिकारिक प्रतिक्रिया के तौर पर रेस्टोरेंट ने उसे एक ट्वीट फॉर्वर्ड कर दी.

रेस्टोरेंट ने ट्वीट में कहा, ‘हम अपने रोस्टोरेंट में हुई एक घटना की ख़बरों से अचंभित और निराश हैं. हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि हम सभी धार्मिक उत्साह बराबर रूप से मनाते हैं, और हर एक के लिए व्यंजन तैयार करते हैं. अगर किसी स्टाफ मेम्बर ने अनजाने में कुछ कह दिया, या उसे ग़लत समझ लिया गया, तो हमें उसके लिए गहरा खेद है, और हम बिना शर्त माफी मांगते हैं’.

दिप्रिंट से बात करते हुए, इंडियन एक्सेंट के एक वरिष्ठ स्टाफ सदस्य ने कहा कि रेस्टोरेंट मामले की जांच कर रहा है, और दूसरे पक्ष से माफी मांग ली गई है. स्टाफर ने कहा, ‘इस मामले में कुछ कनफ्यूज़न भी था’.

इस बीच, बुधवार को अपनी ट्वीट के एक घंटे के बाद तनेजा ने उसे हटा दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने ट्वीट को इसलिए हटाया क्योंकि उनकी दोस्त किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहती थीं.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: अब ज्यादा विनम्र और संवेदनशील नजर आएगी दिल्ली पुलिस, ट्रेनर्स को इंडिगो से मिलेगी ट्रेनिंग


 

share & View comments