scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशदिल्लीवासियों की हो सकती है जेब ढीली, बिजली दरों में बढ़ोतरी को DERC की मंजूरी, 10% बढ़ सकता है बिल

दिल्लीवासियों की हो सकती है जेब ढीली, बिजली दरों में बढ़ोतरी को DERC की मंजूरी, 10% बढ़ सकता है बिल

सरकार ने बिजली कंपनियों को पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. हालांकि, बिजली की कीमत बढ़ेगी या नहीं इसपर अभी सरकार को फैसला लेना है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों को अगले महीने से बिजली बिल के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है. दिल्ली के कई इलाकों में बिजली महंगी होने जा रही है. हालांकि, इसका असर पूरी दिल्ली पर नहीं पड़ेगा लेकिन पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली और ट्रांस यमुना के इलाके में रहने वाले लोग इससे प्रभावित होंगे. दिल्ली के कुछ इलाके में इसका प्रभाव नहीं पड़ सकता है. जानकारी के मुताबिक जिन क्षेत्रों में बिजली टीपीडीडीएल यानी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड द्वारा आपूर्ति की जाती है वहां कीमत नहीं बढ़ने की संभावना है क्योंकि टाटा पावर ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की है.

बता दें कि सरकार ने बिजली कंपनियों को पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है. हालांकि, बिजली की कीमत बढ़ेगी या नहीं इसपर अभी सरकार को फैसला लेना है.

पीपीएसी के माध्यम से बिजली बिल में बढ़ोतरी

बता दें कि डीईआरसी द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी पर दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है. दिल्ली सरकार ने कहा, “इस वृद्धि से कंज्यूमर को सीधे असर नहीं पड़ेगा. पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत बिजली की दर घटती बढ़ती रहती है. अगर ठंड में बिजली का इस्तेमाल कम होता है तो यह सस्ती हो जाती है जबकि गर्मी में यह महंगी हो जाती है. हर तीन महीने के बाद समीक्षा की जाती है जिसके बाद कीमत तय की जाती है.”

दरअसल दिल्ली विद्युत नियामक आयोग के पास बिजली कंपनियां पावर डिस्कॉम, बीवाईपीएल और बीवाईपीएल ने याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने बिजली की कीमत बढ़ाने की मांग की थी. डीईआरसी ने 22 जून के एक आदेश में कंपनियों की टैरिफ बढ़ाने की मांग को स्वीकार कर लिया है. कंपनियों की शिकायत थी कि उन्हें महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है.

सरकार ने नए टैरिफ को दी थी मंजूरी

बीते 23 जून को दिल्ली सरकार ने नए टैरिफ को मंजूरी दे दी थी. इसके मुताबिक बिजली की कीमतों में दिन में 20 तक कम होगी जबकि रात में जब बिजली की मांग अधिक होती है तो उस समय कीमत में 10 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक वृद्धि होगी.


यह भी पढ़ें: ‘सड़कों पर नहीं, कोर्ट में लड़ाई जारी रहेगी’, बृजभूषण शरण सिंह का विरोध कर रहे शीर्ष पहलवान बोले


 

share & View comments