नई दिल्ली: ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में मंगलवार को यलो अलर्ट लगा दिया गया, जिसके मद्देनजर दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए और मेट्रो में सफर करने की क्षमता 50 प्रतिशत हो गई.
Long queues outside Laxmi Nagar (Pics 1 & 2) and Akshardham (Pics 3 & 4) metro stations as Delhi Metro operates with 50% seating capacity and no standing passengers pic.twitter.com/j7bYLyf8MX
— ANI (@ANI) December 29, 2021
यलो अलर्ट जारी करने के बाद, आज जब लोग सफर करने के लिए मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो वहां लंबी-लंबी लाइनों में लगकर स्टेशन जाना पड़ा. दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर लोगों को लंबी लाइनों में लगते देखा गया.
Long queues outside Delhi Metro's Shaheed Sthal (New Bus Adda) station in Ghaziabad, Uttar Pradesh as DMRC operates with 50% seating capacity and no standing passengers pic.twitter.com/0E1tJz4ZIS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 29, 2021
इसके अलावा एनसीआर के गाजियाबाद में मौजूद शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के बाहर भी लोगों की भीड़ देखी गई. समाचार एजेंसी एएनआई ने तस्वीरे साझ कर वहां की स्थिति से अवगत कराया.
Delhi | Commuters face difficulties as city buses operate at 50% seating,in view of Covid restrictions imposed in the national capital
Buses are coming but due to less seating capacity the waiting time for passengers has increased causing crowding at the bus stop,says a commuter pic.twitter.com/3KhV7jSYHf
— ANI (@ANI) December 29, 2021
राष्ट्रीय राजधानी में लगाए गए कोविड प्रतिबंधों के मद्देनजर, सिटी बसों में भी केवल 50% लोगों को बैठने की अनुमति है जिसके कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बसें आ रही हैं, लेकिन बैठने की क्षमता कम होने के कारण यात्रियों के लिए प्रतीक्षा समय बढ़ गया है, जिससे बस स्टॉप पर भीड़ हो रही है.
ग्रैप सिस्टर के तहत मंगलवार को दिल्ली में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया जिसके तहत मेट्रो में 50 फीसदी लोगों को बैठने की ही अनुमति होगी, वहीं स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटरों समेत तमाम शिक्षण केंद्रों को बंद करने का फैसला लिया गया है. शादियों और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की परमिशन नहीं होगी.
गैर-जरूरी सामान की दुकानें ऑड ईवन के नियम से खुलेंगी. स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया.जबकि ऑटो रिक्शा और कैब में दो यात्री तक बैठ सकते हैं. बसें भी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ संचालित होंगी.
नहीं रूकी भीड़ तो बढ़ेंगी पाबंदियां
अगर यलो अलर्ट लगाने के बाद भी दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार इसी तरह बढ़ती रही तो दिल्ली में दूसरा अलर्ट भी जारी किया जा सकता है. दूसरे अलर्ट में वीकेंड कर्फ्यू लगेगा और मेट्रो में बैठने की क्षमता को 33 प्रतिशत कर दिया जाएगा. इसके अलावा सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी भी तरह की गतिविधी पर रोक लगा दी जाएगी.
बाजारों को बंद करने का समय भी रात 8 बजे से घटाकर 6 बजे कर दिया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर बाजारों में भीड़ कम नहीं होती है तो बाजार भी बंद करने पड़ेंगे.
क्या है ग्रैप
दिल्ली सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए अगस्त के महीने में ग्रेडेड रिस्पांस अलर्ट सिस्टम (ग्रैप) तैयार किया था, इसे डीडीएमए ने भी मंजूरी दी थी। इसके तहत संक्रमण दर को आधार बनाकर कुल चार अलर्ट यलो, अंबर, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया जाएगा.
पहला अलर्ट यानी यलो अलर्ट जो संक्रमण दर लगातार दो दिन 0.5 फीसदी रहने पर जारी होना था. मंगलवार को दिल्ली सरकार ने इसे जारी कर दिया था. अब इसके बाद संक्रमण दर लगातार दो दिन 1 फीसदी तक पहुंचती है तो राजधानी में दूसरा अलर्ट यानी अंबर अलर्ट जारी किया जाएगा. वहीं आखिरी रेड अलर्ट 5 फीसदी संक्रमण दर पहुंचने पर जारी होगा. वह लगभग लॉकडाउन जैसी स्थिति होगी
अभी लागू हैं ये पाबंदियां
प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति होगी. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी. निर्माण कार्य चालू रहेंगे और इंडस्ट्री खुली रहेगी, सलून और ब्यूटी पार्लर खुले रहेंगे, रेस्तरां, दिल्ली मेट्रो और बार में 50 फीसदी लोगों को ही अनुमति. वीकेंड कर्फ्यू नहीं रहेगा.
अंदर गैर-आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की दुकानें और प्रतिष्ठान और मॉल ओड- इवन फॉर्मूले के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे. शादियों और अंतिम संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी 20 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की परमिशन नहीं होगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, जिम और सिनेमा हॉल किए गए बंद, जानें ‘येलो अलर्ट’ में क्या रहेगा खुला