scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशदिल्ली हिंसा पर राष्ट्रपति से मिलने के बाद सोनिया ने गृहमंत्री शाह के इस्तीफे की मांग की

दिल्ली हिंसा पर राष्ट्रपति से मिलने के बाद सोनिया ने गृहमंत्री शाह के इस्तीफे की मांग की

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस ने अनदेखी की है. दिल्ली हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हुई, 200 से अधिक लोग घायल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली हिंसा मामले में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को मेमोरेंडम सौंपा. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, रणदीप सुरेजवाला समेत कई नेता शामिल हुए.

सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति से मिलने के बाद कहा, 4 दिन से नार्थईस्ट दिल्ली में हिंसा हो रही है, जरूरी कदम न उठाने की वजह से हिंसा हुई. सोनिया गांधी ने एक बार फिर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा, हम राष्ट्रपति से मिले. हमने सुझाव दिया कि दिल्ली में पिछले 4 दिनों में क्या हुआ है और यह बहुत ही चिंता का विषय है और राष्ट्रीय शर्म की बात है. जिसमें कम से कम 34 लोग मारे गए हैं और 200 लोग घायल हुए हैं या यह केंद्र सरकार की विफलता को दर्शाता है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस ने अनदेखी की है. दिल्ली हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हुई, 200 से अधिक लोग घायल हैं.

आपको बता दें, बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा था.

share & View comments