scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदिल्ली हिंसा: सीएम केजरीवाल ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जाना लोगों का हाल

दिल्ली हिंसा: सीएम केजरीवाल ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जाना लोगों का हाल

पूर्वोत्तर दिल्ली के संवेदनशील इलाकों का दौरा करने के बाद एनएसए अजित डोभाल गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 23 पर पहुंच गई है. जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मंगलवार को मरने वाले लोगों की संख्या 13 बताई गई थी. इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल से कम से कम चार शवों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल लाया गया. उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 21 मौतें और लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में 1 मौत हुई है.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आधी रात सुनवाई के बाद पुलिस को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हुई हिंसा में घायल हुए लोगों के सुरक्षित निकास और उनका तत्काल उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.

लाइव अपडेट्स :

08:18 PM:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्वी) कार्यालय का भी दौरा किया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह भी थे.

07:40 PM: दिल्ली पुलिस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में संकट के समय संपर्क के लिए दो हेल्पलाइन नंबर- 011-22829334, 22829335 जारी किये. उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा के सिलसिले में 106 लोगों को गिरफ्तार किया, 18 प्राथमिकियां दर्ज कीं.

07:15 PM: सीएम अरविंद केजरीवाल और मुख्य सचिव दिल्ली के हिंसा में मौजपुर, जाफराबाद सहित प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लेंगे हालात का जायजा.

06:20 PM: पूर्वोत्तर दिल्ली के संवेदनशील इलाकों का दौरा करने के बाद एनएसए अजित डोभाल गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं.

06:10 PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि रतन लाल के परिवार को आश्वासन देता हूं कि आपके परिवार की ज़िम्मेदारी दिल्ली सरकार की है. दिल्ली सरकार उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी.

केजरीवाल ने कहा कि मैं रतन लाल जी के परिवार को आश्वासन देना चाहता हूं कि आपके बेटे की शहादत किसी भी हाल में बेकार नहीं जाएगी. वो दिल्ली की खुशहाल तस्वीर के लिए शहीद हुए न कि नफ़रत वाली तस्वीर के लिए.

05 : 40 PM : अजित डोभाल दल बल के साथ दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाकों में पहुंचे.  मौजपुर और जाफराबाद में उन्होंने दंगा पीड़ितों से मुलाकात की..उन्हें अपने रास्ते में जो भी मिला उन्होंने उससे बात करने और उन्हें समझाने की कोशिश की.

05 : 29 PM : हरियाणा पुलिस ने कहा, हमने सीएए/एनआरसी के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी में हाल में हुई हिंसा के मद्देनजर दिल्ली से सटे जिलों के लिए विशेष रूप से राज्य भर में कानून और व्यवस्था की स्थिति को सलाह जारी की है.

05 : 25 PM : ड्रोन की मदद से नार्थ ईस्ट के इलाकों में निगरानी की जा रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने स्थिति को जायजा लिया.

05 : 20 PM : जनपथ रोड पर ‘शांति मार्च’ में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेसी नेताओं ने भाग लिया.

05 : 15 PM : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, यह परेशान करने वाला है कि दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल जी की कानून व्यवस्था का बनाए रखने के लिए अपनी जान गंवानी पड़ी. उन्हें शहीद का सम्मान दिया गया और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. हम उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी प्रदान करेंगे.

04: 54 PM : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लोग संतुष्ट हैं. मुझे कानूनी एजेंसियों पर भरोसा है. पुलिस अपना काम कर रही है.

04: 48 PM : कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में हिंसा को लेकर ‘शांति मार्च’ निकाला. वे गांधी स्मृति की ओर बढ़ रहे हैं.

04: 48 PM : एनएसए अजित डोभाल ने दिल्ली के मौजपुर में स्थिति का जायज़ा लिया.

04: 40 PM : जीटीबी हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा, लगभग 30 प्रतिशत मरीजों को बन्दूक की गोली लगी है उतने ही लोगों का प्रताड़ित किया गया है.

04: 30 PM : दिल्ली हिंसा के मामले को अदालत ने कल के लिए स्थगित कर दिया है.

04: 07 PM : एनएसए प्रमुख अजित डोभाल उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर स्थित  डीसीपी ऑफिस पहुंच चुके हैं जहां से वह पिछले तीन दिनों से सुलग रहे उत्तर पूर्वी दिल्ली का जायज़ा लेंगे.

03: 32 PM : राजस्थान के सीकर में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल का अंतिम संस्कार हुआ. 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में उनकी जान चली गई थी.

03: 30 PM : दिल्ली हिंसा के मामले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

03: 06 PM : दिल्ली उच्च न्यायालय ने पीड़ितों के लिए तत्काल सहायता के लिए हेल्पलाइन स्थापित करने का निर्देश दिया, पीड़ितों के लिए निजी एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए. कोर्ट ने मूलभूत सुविधाओं के साथ पुनर्वास के लिए आश्रयों की स्थापना का भी निर्देश दिया है.

03: 01 PM : केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दिल्ली हिंसा पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह चिंता को विषय है कि हमारी राष्ट्रीय राजधानी जल रही है.

02: 55 PM : दिल्ली हिंसा मामले में उच्च न्यायालय ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आईबी अधिकारी के मिले शव पर चिंता व्यक्त की कोर्ट का कहना है कि यह ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ है.

02: 35 PM : दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा, ‘हम दिल्ली में एक और 1984 नहीं होने देंगे.’

02: 25 PM : दिल्ली उच्च न्यायालय में दिल्ली हिंसा मामले में कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम को लोगों के बीच विश्वास बनाने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करना चाहिए.

02: 19 PM : आईबी अधिकारी अंकित शर्मा का शव आज उत्तर पूर्व जिले के चांद बाग इलाके में मिला है.

02: 12 PM : पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. अमित शाह ने पुलिस को निर्देश दिया था. पुलिस अपना काम कर रही है और वो पार्टी जवाब मांग रही है, जिनके हाथ सिख हिंसा में सने हुए हैं. जांच होनी चाहिए, किसने दिल्ली में हिंसा फैलाई हैं. सच बाहर आना चाहिए हम वैसे राजनीति नहीं करते हैं. कपिल मिश्रा के वीडियो के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा चैनल कोतुरंत जवाब चाहिए होता हैं. लेकिन सरकार जांच कर ही कोई जवाब देती है.

02: 05 PM : दिल्ली हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त स्थिति पर व्यापक समीक्षा की गई. पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर काम कर रही हैं.

पीएम मोदी ने यह भी कहा, शांति और सद्भाव हमारे लोकाचार के केंद्र में है. मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि शांति और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो जाए.’

01: 49 PM : दिल्ली के बाबरपुर के आप विधायक गोपाल राय ने कहा, ‘पिछले 3 दिनों से हम लोग लगातार सभी घटनाओं पर नज़र बनाए हुए हैं. पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी अपने स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं. जिस दिन घटना हुई अगर पुलिस उसी दिन घटना को रोक देती तो आज स्थिति ऐसी नहीं होती.’

01: 45 PM : दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, मैं दिल्ली के लोगों से अपील करती हूं कि वे हिंसा न करें, सावधानी बरतें और शांति बनाए रखें, हमने उत्तर प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि हिंसा फैलने पर वे शांति बनाए रखें.

01: 40 PM : मुस्तफ़ाबाद में हिंसा के बाद की तस्वीर.

LATEST NEWS ON DELHI violence | Theprint.in
फोटो : तरुण कृष्णा

01: 35 PM : दिल्ली पुलिस का जवान मुस्तफ़ाबाद के ब्रजपुरी इलाक़े के ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा का जायजा लेते हुए

LATEST NEWS ON DELHI violence | Theprint.in
फोटो : तरुण कृष्णा

01 : 25 PM : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, दिल्ली हिंसा की स्थिति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं. गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.

01 : 20 PM : दिप्रिंट के संवाददाता तरुण कृष्णा की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्तफ़ाबाद के ब्रजपुरी इलाक़े के मकान, दुकान और स्कूल जले हुए हैं. सीआरपीएफ़ और दिल्ली पुलिस की भारी तैनाती है. छतों पर खड़े लोग जली हुई मस्जिद की तस्वीर लेकर उसे दिखाए जाने के लिए ऊपर से गुहार लगाते हैं. असुरक्षा की भावना ऐसी है कि लोग पीछे हाथ मोड़ के चलना भी मुश्किल है. लोग पिंजरों में क़ैद होकर जी रहे हैं. पुलिस को बताया कि हिंसा के डर से रिश्तेदारों के यहां जा रहे हैं.

पुलिस लोगों को बाहर निकालने में मदद कर रही है. ऐसे ही दो युवाओं को पहले तो बाहर निकलने के लिए लाठी खानी पड़ी. लेकिन जब पता चला कि उनकी किसी तरह की परीक्षा है, तो उन्हें पीसीआर वैन में बिठा के भेजा गया. निगम पार्षद के पति मारुफ को दिल्ली पुलिस ने भरोसा दिलाया कि किसी तरह की चिंता की कोई बात नहीं है. सतीश, 41 परसों दिन में मेरा घर जला दिया. पुलिस ने हमें परसों रात को वहां से निकाला. मेरी पत्नी, तीन बच्चे रहते थे. पूरा घर लूट लिया.

01: 08 PM : दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा, उत्तर पूर्व जिले में काफी हद तक सामान्य स्थिति में लौट आया है, वरिष्ठ अधिकारी दौरों पर हैं, अतिरिक्त बल दिए गए हैं और विश्वास वापस लाने के लिए उपाय किए जा रहे हैं. चीजों को वापस सामान्य स्थिति में लाया जा रहा है.

 

01: 05 PM : दिल्ली हाई कोर्ट में हिंसा मामले में कोर्ट ने सभी नेताओं और डीसीपी देव और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की उपस्थिति में अदालत में भाजपा नेता कपिल मिश्रा का वीडियो क्लिप चलाया.

01: 01 PM : दिल्ली हाई में दिल्ली हिंसा मामला में जस्टिस मुरलीधर ने कहा कि स्थिति बहुत अप्रिय है. हमने कुछ नेताओं के खुले भाषणों से नफरत फैलाते हुए वीडियो देखें हैं. यह हर न्यूज़ चैनल पर है.

12 : 51 PM : आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा, दिल्ली पुलिस बल की अपनी क्षमता है. ये कह देना कि दिल्ली पुलिस ने कुछ नहीं किया ये गलत होगा. इन दंगों या फसाद से दिल्ली को क्या हासिल हो रहा है. दंगों के घाव सालों साल रहते है. अमित शाह को जागना चाहिए. भाजपा का विधायक दंगा के लिए उकसा रहा है. भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है. उन्होंने सवाल भी उठाया और कहा यही भाजपा की मानसिकता है. हमारे साथियों ने सूचना दी की बाहर से लोग आ रहे हैं सभी इलाकों ने कर्फ्यू क्यों नहीं लगाए जा रहे हैं.

12: 48 PM :केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और दिल्ली पुलिस ने गोकुलपुरी के भागीरथी विहार में फ्लैग मार्च किया.

12: 40 PM : दिल्ली पुलिस के सीलमपुर में घोषणा की ‘एक महीने के लिए सेक्शन 144 लगा दी गयी है , यहां कोई भी व्यक्ति नज़र ना आए अभी तुम्हें प्यार से बताया जा रहा है, फिर शक्ति से बताया जायेगा, दुकानें बंद कर दो यहां.’

12: 27 PM : दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो किसी भी पीड़ित का विवरण चाहता है, वह निम्नलिखित अधिकारियों से संपर्क कर सकता है.

12 : 09 AM : सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति केएम जोसेफ ने पुलिस के काम करने के तरीके पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि आपको (पुलिस) को स्थिति को संभालने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी होगी. न्यायमूर्ति केएम जोसेफ ने कहा कि पुलिस ने पेशेवर रवैया नहीं अपनाया.

12: 04 AM : उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अगर उकसाने वाले लोगों को पुलिस बच कर निकलने नहीं देती तो यह सब नहीं होता.

11: 50 AM : सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने हिंसा के संबंध में याचिकाओं पर सुनवाई की है.

11: 45 AM : उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में हिंसा की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया लेकिन उनसे संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार किया.

11: 38 AM : दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में भड़की हिंसा के बाद टायर मार्केट में स्थिति का जायज़ा फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लिया.

11: 35 AM : विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) एसएन श्रीवास्तव और विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) सतीश गोलछा ने जाफराबाद क्षेत्र का निरीक्षण किया एसएन श्रीवास्तव को कल विशेष सीपी के रूप में नियुक्त किया गया था.

11: 30 AM : दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा स्थिति चिंताजनक है. पुलिस सारी कोशिशों के बावजूद स्थिति को नियंत्रित करने और आत्मविश्वास स्थापित करने में असमर्थ रही है. सेना को बुलाकर बाकी प्रभावित इलाकों में तुरंत कर्फ्यू लगाया जाना चाहिए. मैं इस संदर्भ में गृह मंत्री को पत्र लिख रहा हूं.

11: 25 AM : उच्चतम न्यायालय ने सीबीएसई से हिंसा से प्रभावित उत्तरपूर्वी दिल्ली में बोर्ड परीक्षाएं कराने के संबंध में दीर्घकालीन समाधान देने के लिए कहा. उच्च न्यायालय ने कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली में स्थिति बिगड़ रही है ऐसे में छात्र रोज-रोज यह इंतजार नहीं कर सकते कि परीक्षाएं होंगी या नहीं.

11: 20 AM : दिल्ली में आज सुबह कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई. पार्टी के सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि कांग्रेस नेता हिंसा प्रभावित दिल्ली में हालात सामान्य करने और शांति की मांग के लिए राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. डोवाल हो या कोई भी पुलिस का अफसर, किसी को भी आप पर विश्वास नही करना चाहिए क्योंकि कथनी और करनी अलग होती है।

Comments are closed.