scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशदिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम खत्म- कल से खुलेंगे बाजार, मॉल्स और 50% क्षमता के साथ रेस्त्रां

दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम खत्म- कल से खुलेंगे बाजार, मॉल्स और 50% क्षमता के साथ रेस्त्रां

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्कूल, कॉलेज, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, धार्मिक सभाएं, स्पा, जिम्स पूरी तरह से बंद रहेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो गए हैं. केजरीवाल सरकार सोमवार से अनलॉक 3 की प्रक्रिया शुरू कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम खत्म होगा और सभी दुकानें और मॉल्स खुल सकेंगे.

केजरीवाल ने लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्कूल, कॉलेज, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, धार्मिक सभाएं, स्पा, जिम्स पूरी तरह से बंद रहेंगे.

सीएम ने कहा कि कोरोना के नियंत्रण में आने के बाद अब दिल्ली धीरे-धीरे खुल रही है. उन्होंने कहा कि बाजारों और मॉल्स में ऑड-ईवन खत्म होगा. मार्केट और मॉल्स सुबह 10 बजे तक शाम 8 बजे तक खुल सकेंगे. रेस्त्रां भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.

उन्होंने कहा कि एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार को खुलने की अनुमति दी गई है.

शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं.

मेट्रो और बस को 50 फीसदी क्षमता के साथ इजाजत दी गई है. टैक्सी और ऑटो में केवल दो पैसेंजर को अनुमति है. धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को आने की इजाजत नहीं होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी लहर से निपटने की तैयारी चल रही है. कमाई का साधन न रहने से जिंदगी मुश्किल होती जा रही है. इसलिए एक-एक एक्टिविटी खोली जा रही है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 संबंधी स्थिति में काफी सुधार हुआ है और संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि यदि मामले बढ़ते हैं, तो प्रतिबंध फिर से लागू किए जाएंगे.

share & View comments