scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने तबलीग़ी जमात के प्रमुख मौलाना साद को 26 सवालों का नोटिस भेजा

दिल्ली पुलिस ने तबलीग़ी जमात के प्रमुख मौलाना साद को 26 सवालों का नोटिस भेजा

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने साद और अन्य आरोपियों को पत्र लिखा और निजामुद्दीन मरकज़ मामले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 91 के तहत विवरण मांगा है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने तबलीग़ी जमात के नेता मौलाना साद कांधलवी समेत सात लोगों को नोटिस जारी निजामुद्दीन में आयोजन के मामले में 26 सवाल पूछे हैं और उनके खिलाफ लॉकडाउन के आदेशों का कथित तौर पर उल्लंघन कर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

नोटिस में 26 सवाल पूछे गए हैं, जिसमें नाम, पता, संगठन का पंजीकरण विवरण, उसके पदाधिकारियों का विवरण, पिछले तीन वर्षों में मरकज द्वारा भरे गए आयकर रिटर्न का विवरण, पैन नंबर, बैंक खाता संख्या और पिछले एक वर्ष के बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध कराना शामिल हैं.

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को साद और अन्य आरोपियों को पत्र लिखा और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 91 के तहत विवरण मांगा.

अधिकारियों ने संगठन को परिसर में एक धार्मिक सभा आयोजित करने के लिए पुलिस या किसी अन्य अधिकारियों से मांगी गई अनुमति की एक प्रति पेश करने के लिए भी कहा है.

share & View comments