scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने समाचार पोर्टल Newsclick और उससे जुड़े पत्रकारों के यहां मारे छापे, चल रही फंडिंग की जांच

दिल्ली पुलिस ने समाचार पोर्टल Newsclick और उससे जुड़े पत्रकारों के यहां मारे छापे, चल रही फंडिंग की जांच

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले भी समाचार पोर्टल के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर छापे मारे थे. विशेष प्रकोष्ठ केंद्रीय एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर छापे मार रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर मंगलवार सुबह छापेमारी की. वेबसाइट से जुड़े विभिन्न परिसरों पर वर्तमान में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी चल रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले भी समाचार पोर्टल के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर छापे मारे थे. विशेष प्रकोष्ठ केंद्रीय एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर छापे मार रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने ‘न्यूजक्लिक’ के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का ‘डंप डेटा’ (किसी कम्प्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से किसी दूसरे उपकरण में स्थानांतरित किया गया डेटा) बरामद किया. उन्होंने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने एक नया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एक वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची. मेरा लैपटॉप और फोन ले लिया.’’


यह भी पढ़ें : ‘BJP के पास प्रचार के पैसे हैं, दवाइयों के नहीं’, नांदेड़ में 12 शिशुओं समेत 24 मौतों पर बोले राहुल


 

share & View comments