scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस का किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस, पूछा- समझौता तोड़ने पर क्यों न की जाय कार्रवाई

दिल्ली पुलिस का किसान नेता राकेश टिकैत को नोटिस, पूछा- समझौता तोड़ने पर क्यों न की जाय कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के टेंट के बाहर नोटिस लगा दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी कर पूछा है कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के संबंध में पुलिस के साथ समझौते को तोड़ने के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए.

दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के टेंट के बाहर नोटिस लगा दिया है.

बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मामले को लेकर कहा कि कहा, ‘मैं नोटिस पढ़ूंगा, उन्होंने मुझे जवाब के लिए 3 दिन का समय दिया है … किसान किसान यूनियनों की जिम्मेदारी के रूप में यहां आए और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ली. हमें लिखित में दिए गए मार्ग का फोटो खींचा था. पुलिस ने इसे बंद कर दिया और दिल्ली के लिए मार्ग मुक्त रखा.’

राकेश टिकैत ने दीप सिद्धू को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कोई वह वहां (लाल किला) जाता है और झंडा फहराता है, कोई फायरिंग क्यों नहीं की गई? पुलिस कहां थी? वह वहां कैसे गया? पुलिस ने उसे छोड़ने की अनुमति दी और उसे गिरफ्तार नहीं किया. अभी भी कुछ नहीं किया गया है. वह व्यक्ति कौन था जिसने सबको परेशान किया या सरकार को.

वहीं दूसरी तरफ 26 जनवरी की हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव पुलिस मुख्यालय में विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया) और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

 

share & View comments