scorecardresearch
Thursday, 16 May, 2024
होमदेशदिल्ली हाईकोर्ट में पुलिस और गृह मंत्रालय की याचिका खारिज, वकीलों पर एफआईआर की मांगी थी इजाज़त

दिल्ली हाईकोर्ट में पुलिस और गृह मंत्रालय की याचिका खारिज, वकीलों पर एफआईआर की मांगी थी इजाज़त

हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की भी याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें पुलिस ने साकेत कोर्ट में हुई घटना में शामिल वकीलों पर एफआईआर करने की अनुमति मांगी थी.

Text Size:

नई दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस और गृह मंत्रालय की याचिका को खारिज कर दिया है. गृह मंत्रालय ने कोर्ट से उसके 2 नवंबर के आदेश पर स्पष्टीकरण मांगा था.

वहीं हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस की भी याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें पुलिस ने साकेत कोर्ट में हुई घटना में शामिल वकीलों पर एफआईआर करने की अनुमति मांगी थी.

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें साकेत कोर्ट में वकील पुलिस वाले को थप्पड़ मारते हुए देखे गए थे.

पुलिस पर हुए हमले के बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. पूरे दिन चले इस प्रदर्शन में पुलिस बलों की मांग थी कि उन्हें न्याय मिले. पुलिस के आला नेतृत्व के आश्वासन के बाद देर शाम तक प्रदर्शन खत्म हुआ था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली की सभी जिला अदालतों में वकीलों की हड़ताल जारी है. तीस हज़ारी कोर्ट में हुई वारदात के बाद हड़ताल शुरू हुई थी.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया था कि वह त्वरित प्रभाव से आरोपी पुलिस वालों को सस्पेंड करें. साथ ही अदालत ने जांच चलने तक दिल्ली पुलिस प्रमुख को विशेष पुलिस आयुक्त संजय सिंह और अतिरिक्त डीसीपी हरिंदर सिंह का तबादला करने का निर्देश दिया था. वहीं दिल्ली सरकार को आदेश दिया कि वह वकील विजय वर्मा को 50,000 रुपए और जख्मी वकीलों को 15000 और 10,000 रुपए दे.

बता दें कि मीडिया में आई खबरों के बाद हाई कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था.

share & View comments