scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशलॉकडाउन: अभिभावकों को राहत, दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर लगाई रोक

लॉकडाउन: अभिभावकों को राहत, दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों के फीस बढ़ाने पर लगाई रोक

सिसोदिया ने कहा कि निजी स्कूलों को केवल ट्यूशन फीस लेने की इजाजत है. उन्हों एक साथ तीन महीने की ट्यूशन फीस से लेने से रोक दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार ने अभिभावकों को राहत देते हुए निजी स्कूलों में फीस बढ़ोत्तरी पर पर रोक लगा दी है और उन्हें तीन महीने की इकट्ठा फीस लेने के बजाय केवल ट्यूशन फीस लेने को कहा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी.

सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मलेन में कहा, ‘स्कूलों द्वारा शुल्क बढ़ाए जाने के संबंध में हमें कई शिकायतें मिलीं और यातायात शुल्क भी वसूले जा रहे हैं जिसका बंद के दौरान कोई इस्तेमाल तक नहीं हो रहा है. स्कूलों को ट्यूशन शुल्क से ज्यादा वसूलने की इजाजत नहीं है.’

शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि यातायात शुल्क, सालाना शुल्क या कोई भी अन्य शुल्क बंद के दौरान वसूला नहीं जा सकता है जो कि तीन मई तक जारी रहेगा.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने आज फैसला लिया है किसी भी निजी स्कूल को (वो चाहे सरकारी जमीन पर बना हो या गैर सरकारी जमीन पर) फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता.

सिसोदिया ने लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों को सहूलियत देते हुए कहा कि उन्हें  केवल ट्यूशन फीस लेने की इजाजत है. उन्होंने एक साथ तीन महीने की ट्यूशन फीस से लेने मना कर दिया है.

सिसोदिया ने कहा कि अनुबंध वाले और पूर्णकालिक स्टाफ दोनों को वेतन देना अनिवार्य होगा.

उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र को ऑनलाइन कक्षाएं लेने से रोका नहीं जाना चाहिए.

share & View comments