scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली सरकार ने शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत विशेष कोरोना शुल्क लगाया, केजरीवाल बोले-नियमों की हुई अनदेखी तो सील होगी दुकान

दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत विशेष कोरोना शुल्क लगाया, केजरीवाल बोले-नियमों की हुई अनदेखी तो सील होगी दुकान

शराब की दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी के मानदंडों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राहकों को देखते हुए दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने एक रिपोर्ट तैयार की जिसमें अनुसार लोगों की भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाया जा सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में आज (मंगलवार) से शराब की कीमतें ज्यादा होंगी क्योंकि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगा दिया है. सूत्रों से यह जानकारी मिली.

सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा.

‘शराब की बोतलों के एमआरपी पर 70 प्रतिशत विशेष कोरोना शुल्क लगा दिया गया है. नए मूल्य मंगलवार से प्रभावी होंगे.’

सोमवार से देशभर में शराब की दुकानें खोल दी गईं जिसके बाद वहां लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद दिल्ली के की इलाकों में पुलिस को लाठियां तक चलानी पड़ी वहीं कई इलाकों में इसे बंद कर दिया गया.

केजरीवाल की दिल्लीवासियों को चेतावनी

शराब बिक्री पर लगाई गई कोरोना फीस को लेकर दिल्ली के एक्साइज़ कमिश्नर ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी है. वहीं शराब को लेकर सड़कों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को चेतावनी दी और नाराज़गी जाहिर की. केजरीवाल ने कहा, ‘यदि आगे से इस तरह की समस्या खड़ी होती है तो उस इलाके व दुकान को सील कर दिया जाएगा.’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही दिल्ली सरकार ने ये छूट दी हैं, लेकिन सोमवार सुबह कुछ शराब की दुकानों में सामाजिक दूरी के नियम को टूटते देखकर बेहद दुख हुआ.’

उन्होंने राज्यवासियों से यह भी पूछा, इस तरह का खतरा उठाने की क्या जरूरत है? ऐसा नही हैं कि दुकानें बंद हो जाएंगी. अब वह खुली रहेंगी. यदि कहीं किसी को कोरोना हुआ होगा तो बहुत से लोग और उनके परिवार के लोगों पर संक्रमण का खतरा पैदा हो जाएगा.’ उन्होंने फिर कहा कि अगर नियमों की अनदेखी हुई तो दुकानें फिर से सील कर दी जाएंगी.

संक्रमितों की संख्या 4,898 पहुंची

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,898 पहुंच गई. राज्य सरकार के हवाले से यह जानकारी मिली. दिल्ली सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई.

रविवार को कोविड-19 के 427 नए मामले सामने आए थे जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,549 पहुंच गई. यह एक दिन में पुष्ट मामलों की सबसे अधिक संख्या थी. दिल्ली में अब तक 64 लोग इस संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

राष्ट्रीय राजधानी में 40 दिन से लागू सख्त लॉकडाउन के बीच सोमवार को थोड़ी राहत मिलने के पहले ही दिन लोगों द्वारा शराब की दुकानों पर सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन नहीं किए जाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर लोग किसी इलाके में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सरकार उस इलाके में दी गई सभी रियायतें वापस ले लेगी.

शराब की दुकानों के बाहर सामाजिक दूरी के मानदंडों की धज्जियां उड़ाते हुए ग्राहकों को देखते हुए दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने एक रिपोर्ट तैयार की जिसमें अनुसार लोगों की भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाया जा सकता है.

सोमवार देर रात दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगाकर मूल्य में भारी वृद्धि का आदेश जारी किया.

एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा दी गई लॉकडाउन रियायतों के अनुसार शहर में लगभग 150 सरकारी शराब की दुकानों को सुबह नौ बजे से शाम 6.30 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments