scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशदिल्ली के मुकुंदपुर में बाढ़ के पानी में तैरने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

दिल्ली के मुकुंदपुर में बाढ़ के पानी में तैरने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत

दिल्ली पुलिस ने कहा, उत्तर पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास बाढ़ के पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. शवों को अस्पताल भेज दिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: यमुना नदी में आये बाढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव के बीच पूर्वोत्तर दिल्ली में शुक्रवार दोपहर बाढ़ के पानी में तीन बच्चे डूब गए.

पुलिस ने कहा कि 12 से 15 साल के बच्चे दोपहर करीब 3 बजे नहाने के लिए पूर्वोत्तर दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में जमा बाढ़ के पानी में कूद गए और नीचे चले गए.

एक पुलिस कांस्टेबल उनके पीछे गया, लेकिन केवल शव ही बरामद कर सका.

इस बीच, 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शुक्रवार को यमुना का पानी थोड़ा कम हुआ.

दिल्ली पुलिस ने कहा, उत्तर पश्चिम जिले के मुकुंदपुर के पास जलभराव में तीन नाबालिग बच्चों की डूबकर मौत हो गई. शवों को अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की जांच चल रही है.

दिल्ली में कुछ दिन पहले रुकी भारी बारिश के अलावा, ऊपरी हरियाणा में हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

शुक्रवार को मध्य दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के प्रवेश द्वार पर बाढ़ का पानी घुस गया और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का रेगुलेटर क्षतिग्रस्त होने से व्यस्त आईटीओ चौराहा और राजघाट जलमग्न हो गया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्व मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को राष्ट्रीय राजधानी में नए क्षेत्रों में बाढ़ के पानी के प्रवेश को रोकने के लिए, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और सेना से मदद लेने का निर्देश दिया.


यह भी पढ़ें: PM मोदी ने फ्रांस से अमित शाह को फोन कर ली दिल्ली में बाढ़ के हालात की जानकारी


share & View comments