scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशरेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत, मानवाधिकार आयोग ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को भेजा नोटिस

रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत, मानवाधिकार आयोग ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को भेजा नोटिस

एनएचआरसी ने चेयरमैन, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, मुख्य सचिव, एनसीटी दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, दिल्ली सरकार और शहर के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है.

एक बयान के अनुसार, एनएचआरसी ने कहा कि वे 25 जून को रेलवे स्टेशन पर बिजली के करंट से मौत की शिकार हुई महिला के बारे में मीडिया रिपोर्टों का संदर्भ लेते हुए मामले का स्वत: संज्ञान ले रहे हैं.

एनएचआरसी ने कहा, “कथित तौर पर, महिला ने जलजमाव वाले क्षेत्र में समर्थन के लिए एक बिजली के खंभे को पकड़ लिया. महिला को बचाने के प्रयास में उनकी बहन को भी झटका लगा. कथित तौर पर पीड़ित परिवार ने यह भी दावा किया है कि घटनास्थल से महज कुछ मीटर की दूरी पर पुलिस स्टेशन होने के बावजूद समय पर मदद के लिए कोई नहीं आया.”

एनएचआरसी ने चेयरमैन, रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, मुख्य सचिव, एनसीटी दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

उन्होंने मामले में दर्ज एफआईआर की वर्तमान स्थिति, लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और पीड़ित परिवार को दिए गए मुआवजे – यदि कोई हो, सहित विवरण मांगा है.

आयोग ने यह भी पूछा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं या उठाए जाने का प्रस्ताव है.

एनएचआरसी ने कहा कि मीडिया रिपोर्टों के अनुसार घटना का विवरण, यदि सही है, तो जलभराव और खुले बिजली के तारों में योगदान देने वाले अधिकारियों की स्पष्ट लापरवाही के कारण पीड़िता और उसके परिवार के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नागरिक और बिजली अधिकारियों के अलावा, रेलवे भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऐसी जानलेवा खामियों पर नजर रखने में विफल रहा, खासकर क्योंकि यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सबसे व्यस्त सार्वजनिक स्थानों में से एक है.

मृतक की पहचान दिल्ली के प्रीत विहार निवासी साक्षी आहूजा के रूप में हुई.

साक्षी आहूजा भोपाल जाने के लिए अपने रिश्तेदारों के साथ सुबह करीब साढ़े पांच बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचीं थी. भारी बारिश के कारण परिसर में जलजमाव हो गया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जलभराव में भीगने से बचने की कोशिश में उसने बिजली का खंभा पकड़ लिया, जिससे करंट लग गया.

उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया, मृतक महिला के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा ने संबंधित प्राधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

मृत महिला के पिता ने कहा, “हम चंडीगढ़ जा रहे थे. मैं पार्किंग एरिया में था जब मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी साक्षी आहूजा की करंट लगने से मौत हो गई है. यह संबंधित अधिकारी की लापरवाही के कारण हुआ है.”


यह भी पढ़ें: ‘यह अस्वीकार्य है’, PM मोदी से सवाल पूछने वाली पत्रकार के खिलाफ ट्रोलिंग की व्हाइट हाउस ने की निंदा


share & View comments