scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशकेजरीवाल बोले- सरकारी स्कीमों की वजह से दिल्ली की जनता को मंदी का वैसा एहसास नहीं

केजरीवाल बोले- सरकारी स्कीमों की वजह से दिल्ली की जनता को मंदी का वैसा एहसास नहीं

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मंदी के इस दौर में हमारी सरकार ने दिल्ली वालों को काफी सुविधाएं दी हैं, इसलिए उन्हें कुछ कम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.'

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल का कहना है कि सूबे के लोगों को मंदी का वैसा एहसास नहीं हो रहा है. इसके पीछे के कारण बताते हुए उन्होंने दिल्ली में सरकारी स्कीमों का हवाला दिया है.

मुख्यमंत्री ने चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (सीटीआई) की तरफ से आयोजित एक सम्मान समारोह में ये बातें कहीं. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली के 36 व्यापारियों को ‘नवरत्न पुरस्कार’ देकर सम्मानित भी किया. एमडीएच के धर्मपाल गुलाटी भी सम्मानित व्यापारियों को आशीर्वाद देते हुए दिखे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मंदी के इस दौर में हमारी सरकार ने दिल्ली वालों को काफी सुविधाएं दी हैं, इसलिए उन्हें कुछ कम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम सब चाहते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था सुधरे. दिल्ली की अर्थव्यवस्था सुधरे.’

नवरत्न पुरस्कार देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी व्यापारियों को बधाई दी और कहा व्यापारी ही दिल्ली की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं. व्यापारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कारोबार मंदा है. सैलरी बढ़ नहीं रही. खर्चे बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को काफी सुविधाएं दी हैं, इसलिए लोगों को थोड़ी कम दिक्कत हो रही है.


यह भी पढ़ेंः विंटर एक्शन प्लान- केजरीवाल सरकार दिल्ली में फिर लाएगी ऑड-इवन


उन्होंने कहा, ‘हमने बिजली के बिल 200 यूनिट तक माफ कर दिये. पानी फ्री कर दिया और पानी के पुराने बिल माफ कर दिए. अब महिलाओं के लिए बस में सफर भी फ्री हो जाएगा. अभी बहुत ज्यादा मंदी का दौर है. आज भी मैं कई व्यापारियों से मिला हूं. वो कह रहे थे कि 30 से 40 फीसदी तक कारोबार डाउन हो गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी अर्थव्यवस्था सुधरेगी.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि जो भी कदम उठाने की जरूरत है, वो सभी कदम उठाए. उन्होंने ये दावा भी किया कि व्यापारियों को लेकर दिल्ली सरकार हमेशा से बहुत संवेदनशील रही है. सीएम ने कहा, ‘मैं खुद एक व्यापारी परिवार से आता हूं इसलिए व्यापारी की व्यथा, दर्द, समस्याओं को अच्छी तरह समझ सकता हूं.’

‘दिल्ली में सुविधाओं को बेहतर बनाने का बहुत काम हुआ’

इस दौरान सीएम ने वादा करते हुए कहा कि साल-दो साल में 100 फीसदी दिल्ली पानी के पाइप लाइन से कनेक्ट हो जाएगी. अभी कहीं-कहीं 1-2 घंटे पानी आता है. लेकिन सरकार ने जो प्लान बना रखे हैं उससे अगले 4-5 साल में दिल्ली में हर घर को नल से पीने का साफ पानी उपलब्ध करा देंगे.

उन्होंने कहा कि अब उन्हें इस बात की खुशी है कि पिछले चार-पांच साल में बहुत सारे ट्रांसफॉर्मर बदले हैं, ट्रांसफॉर्मर ठीक किये हैं, केबल बदले हैं, बिजली की चोरी बंद हुई है, अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आनी चालू हो गई है. इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत शानदार काम हुआ है जिसकी चर्चा देश में ही नहीं पूरी दुनिया में है.

share & View comments