नई दिल्ली: दिल्ली के मजार वाला रोड, माछी मार्केट, शास्त्री पार्क में शुक्रवार को एक घर में मॉस्किटो क्वाइल से आग लगने के बाद दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार मॉस्किटो क्वाइल जलाकर सोने के बाद रात में क्वाइल गद्दे पर गिर गया और परिवार के लोगों ने मॉस्किटो क्वाइल से निकलने वाले जहरीले धुएं कार्बन मोनोऑक्साइड को इन्हेल किया जिस वजह से उनकी मौत हो गई.
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट जॉय तिर्की ने कहा, जहरीले धुएं के कारण परिवार के लोग बेहोश हो गए और दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई.
डीसीपी के मुताबिक, घायलों का इलाज किया जा रहा है.
जॉय टिर्की ने कहा, “मृतकों में चार वयस्क पुरुष, एक वयस्क महिला और एक डेढ़ साल का बच्चा शामिल है जबकि घायलों में एक 15 वर्षीय लड़की और एक वयस्क पुरुष शामिल हैं.”
यह भी पढ़ें: भारत में पूर्व अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा को US विदेश विभाग में टॉप पोस्ट मिली