scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमदेशकेजरीवाल ने लांच किया 'दिल्ली कोरोना' एप, अस्पतालों में खाली बेड की मिलेगी जानकारी

केजरीवाल ने लांच किया ‘दिल्ली कोरोना’ एप, अस्पतालों में खाली बेड की मिलेगी जानकारी

सीएम केजरीवाल ने कहा कि खाली बेड वाले अस्पताल अगर किसी को भर्ती करने से मना करते हैं तो 1031 पर फोन करके इसकी जानकारी दी जा सकती है.

Text Size:

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली कोरोना ‘ नाम से एक एप लांच किया है जिसके जरिए राजधानी के अस्पतालों में खाली पड़े बेड की जानकारी मिल सकेगी. एप लांच कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में बेड, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के पर्याप्त इंतज़ाम हैं.’

हालांकि, मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि इसके बावजूद लोगों के दर-दर भटकने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि इसका कारण जानकारी का अभाव है क्योंकि लोगों को पता नहीं होता कि कोविड के मामले में उन्हें किस अस्पताल में जाना है.

सीएम ने कहा, ‘इसी जानकारी के आभाव से निपटने के लिए हमने एक एप लॉन्च किया है. एप से पता चलेगा कि दिल्ली के किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के अस्पतालों की जानकारी है.’

उन्होंने कहा कि दिल्ली कोरोना नाम के इस एप को एक दिन में दो बार अपडेट किया जाएगा ताकि सबसे ताज़ा जानकारी लोगों को मिलती रहे. उन्होंने बताया कि ये एप गूगल प्ले स्टोर पर है और इससे जुड़ा एक वेब पेज भी है.

केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि तेज़ी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों से उन्हें घबराने की ज़रूरत नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिल्ली में इस बीमारी से निपटने के लिए पर्याप्त इंतज़ामात हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केजरीवाल ने कहा, ‘दुनिया के अन्य देशों और शहरों की तुलना में दिल्ली काफी बेहतर तरीके से तैयार है. फिलहाल यहां 6731 बेड हैं जिसमें 4100 बेड़ खाली हैं क्योंकि अभी मात्र 2600 मरीज़ अस्पतालों में हैं.’


यह भी पढ़ें: उत्तरी सेना के कमांडर लद्दाख पहुंचे, भारत और चीन में तनाव के बीच सैनिकों की संख्या बढ़ाई गई


इसके अलावा 1031 पर फोन करने पर भी लोगों को बेड की सारी जानकारी मिल जाएगी और 8800007722 नंबर के जरिए भी एप को डाउनलोड किया जा सकता है.

सीएम ने कहा कि खाली बेड वाले अस्पताल में अगर कोई भर्ती करने से मना करता है तो 1031 पर फोन करके इसकी शिकायत कर सकते हैं. 1031 पर फोन करने पर सीधा हेल्थ सेक्रेटरी इसका संज्ञान लेंगे और तुरंत बेड दिलवाने का काम करेंगे.

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि ज़्यादातर लोगों को अस्पताल आने की ज़रूरत नहीं है और अगर डॉक्टर होम क्वारेंटाइन की सलाह देते हैं तो डॉक्टर की बात मान लें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि घर में भी मरीज़ों पर सरकार की नज़र रहेगी और सरकारी टीम लोगों की स्थिति का जायज़ा लेकर उन्हें ज़रूरत के हिसाब से आगे का रास्ता बताएंगे.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. Good step taken by delhi CM kejriwal by this app people knows where and in which hospital they want to go . but this app sucess full only when the goverment must watched and focused on app updating 2 times in a day .

Comments are closed.