scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशदिल्ली में खुलेंगे 'महिला मोहल्ला क्लीनिक', केजरीवाल बोले- फ्री होंगी जांच और दवाएं

दिल्ली में खुलेंगे ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक’, केजरीवाल बोले- फ्री होंगी जांच और दवाएं

मोहल्ला क्लीनिक प्रणाली केजरीवाल सरकार की प्रमुख पहलों में से एक है, जिसका मकसद दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली को बढ़ावा देना है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर रही है, जहां स्त्री रोग संबंधी सेवाएं, जांच और दवाएं मुफ्त में उपलब्ध होंगी.

मोहल्ला क्लीनिक प्रणाली केजरीवाल सरकार की प्रमुख उद्देश्य में से एक है, जिसका मकसद दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली को बढ़ावा देना है.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली की महिलाओं के लिए खुशखबरी. बुधवार से दिल्ली की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक और नयी पहल होने जा रही है. सरकार महिलाओं के लिए विशेष ‘महिला मोहल्ला क्लिनिक’ शुरू करने जा रही है, जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ की सेवाएं, जांच व दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध होंगी.’

 

दिल्ली सरकार द्वारा 25 मार्च को विधानसभा में पेश आउटकम बजट के अनुसार, केजरीवाल सरकार का लक्ष्य 1,000 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक (एएएमसी) खोलने का है, जिनमें से 520 एएएमसी 31 दिसंबर 2021 तक राष्ट्रीय राजधानी में संचालन में थे.

बजट में कहा गया था कि प्रत्येक एएएमसी रोजाना औसतन 116 मरीजों का इलाज करता है. इस लिहाज से पूरी दिल्ली में एएएमसी में प्रतिदिन 60,000 से अधिक रोगियों का इलाज होता है.


यह भी पढ़ें: कर्नाटक HC ने कहा- अयोध्या फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को ‘हल्के में नहीं ले सकते’


share & View comments