scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशदिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा- जल्द दूर होगी बसों की कमी

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा- जल्द दूर होगी बसों की कमी

आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र ‘गारंटी कार्ड’ में 11,000 से अधिक बसें लाने और दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को 500 किलोमीटर से अधिक बढ़ाने का वादा किया था.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही बसों की कमी दूर होगी.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘इसमें समय लगा. लेकिन आखिरकार हमने सभी बाधाएं पार कर लीं. बसें आनी शुरू हो गई हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सभी दिल्लीवासियों को यह आश्वासन दे सकता हूं कि जल्द ही बसों की कोई कमी नहीं रहेगी.’

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत हैं, जिनके ऊपर दिल्ली की परिवहन व्यवस्था का जिम्मा हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वर्तमान में शहर में करीब 6,000 बसें हैं. आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र ‘गारंटी कार्ड’ में 11,000 से अधिक बसें लाने और दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को 500 किलोमीटर से अधिक बढ़ाने का वादा किया था.

आपको बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव में हाल में ही आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर कब्ज़ा किया है और भाजपा को 8 सीट मिली. केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं.

केजरीवाल ने 10 गारंटी के क्रियान्वयन पर बात करने के लिए शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘दस गारंटियों’ के क्रियान्वयन पर चर्चा करने के लिए बुधवार को शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई है. इन गारंटियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति, कूड़ा रहित दिल्ली तथा अनधिकृत कॉलोनियों के लिए मूलभूत सुविधाएं देना शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर को होने वाली बैठक के एजेंडा में पेयजल की पाइप द्वारा आपूर्ति, सभी बच्चों के लिए शिक्षा, समाज के विभिन्न तबकों के लिए नि:शुल्क बस सेवा, स्वास्थ्य सेवाएं, महिला सुरक्षा, यमुना की सफाई आदि शामिल हैं.

केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के शीर्ष अधिकारियों के साथ यह उनकी पहली बैठक है.

सूत्रों ने बताया कि सभी सचिवों और प्रधान सचिवों को बैठक में शामिल होने को कहा गया है। बुधवार को होने वाली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे.

बुधवार को ही मंत्रिमंडल की बैठक भी होनी है. दिल्ली मंत्रिमंडल के सदस्यों ने अपने-अपने प्रभार संभालने के बाद कहा था कि वे ‘गारंटी कार्ड’ में किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम करेंगे। गारंटी कार्ड में प्रदूषण घटाना और मेट्रो नेवटर्क का विस्तार करना शामिल है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments