scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशराहुल गांधी के दौरे के बाद ABVP का विरोध मार्च, DUSU कार्यालय पर गोबर पोता गया

राहुल गांधी के दौरे के बाद ABVP का विरोध मार्च, DUSU कार्यालय पर गोबर पोता गया

विवाद ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया, जब एबीवीपी नेता और पिछले वर्ष डूसू चुनाव के लिए संगठन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ऋषभ चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह डूसू अध्यक्ष के नामपट्टिका और कार्यालय पर गोबर लगाते हुए दिखाई दिए.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘नॉर्थ कैंपस’ में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के विरोध मार्च निकालने और छात्र संगठन के एक नेता द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष रौनक खत्री के कार्यालय पर गोबर पोते जाने के बाद तनाव बढ़ गया.

यह घटना पिछले हफ्ते कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अघोषित दौरे को लेकर उठे विवाद के बाद हुई.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदायों के विद्यार्थियों से बातचीत करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय आए थे.

विश्वविद्यालय के ‘प्रॉक्टर’ कार्यालय के अनुसार, राहुल का यह दौरा बिना पूर्व अनुमति के था और इससे छात्र प्रशासन के कामकाज में बाधा उत्पन्न हुई.

कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में बताया, “राहुल गांधी ने ऐसा दूसरी बार किया है. बिना किसी सूचना और जानकारी के विश्वविद्यालय में आना.”

एबीवीपी की ‘छात्र सम्मान यात्रा’ किरोड़ीमल कॉलेज से शुरू हुई और डूसू कार्यालय में समाप्त हुई, जिसमें भाग लेने वाले कार्यकार्ताओं ने आरोप लगाया कि 22 मई को राहुल गांधी के दौरे से ‘अराजकता’ पैदा हुई और संस्थागत प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ.

प्रदर्शनकारियों ने नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के सदस्यों पर कार्यक्रम के दौरान डूसू सचिव मित्रविंदा कर्णवाल के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया.

विवाद ने उस वक्त और तूल पकड़ लिया, जब एबीवीपी नेता और पिछले वर्ष डूसू चुनाव के लिए संगठन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ऋषभ चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह डूसू अध्यक्ष के नामपट्टिका और कार्यालय पर गोबर लगाते हुए दिखाई दिए.

चौधरी वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं, “खत्री ने प्राचार्य के कार्यालय में गोबर पोता और प्रोफेसरों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. आज मैं उनके कार्यालय में गोबर पोत रहा हूं.”

इससे पहले अप्रैल में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल को एक शोध पहल के तहत कक्षा की दीवारों पर गोबर लगाते हुए देखा गया था और उस घटना के जवाब में खत्री ने प्रिंसिपल के कार्यालय में गोबर कथित तौर पर गोबर पोता था.

डूसू अध्यक्ष ने एबीवीपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर बयान जारी कर कहा, “22 मई को राहुल गांधी दिल्ली विश्वविद्यालय में एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस छात्रों की समस्याएं सुनने आए थे. इसके तुरंत बाद ही परिषद और संघ ने विश्वविद्यालय में उनके खिलाफ दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया.”

खत्री ने एबीवीपी को सीधे चुनौती देते हुए कहा, “अगर संघ वाकई दलितों, वंचितों और शोषितों की आवाज़ उठाने की इज़ाज़त देता है तो आप भी आगे आएं और छात्रों के अधिकारों की बात करें, लेकिन मुझे यकीन है कि आपको यह अनुमति कभी नहीं मिलेगी. मुझे अब भी उम्मीद है कि आप दलित, शोषित और वंचित छात्रों के हित में कुछ सकारात्मक काम करेंगे.”


यह भी पढ़ें: लक्ष्मीबाई कॉलेज में क्लास की दीवार पर गोबर लीपने वाली प्रिंसिपल के बारे में क्या कह रहे हैं छात्र और टीचर्स


 

share & View comments